हिमाचल : दो कार सवारों से पुलिस ने बरामद की 18 लाख की हिमालयन वियाग्रा

By: Ankur Tue, 20 July 2021 11:10:16

हिमाचल : दो कार सवारों से पुलिस ने बरामद की 18 लाख की हिमालयन वियाग्रा

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर सदर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं जिन्हें जांच के दौरान दो कार सवारों से 18 लाख की हिमालयन वियाग्रा बरामद हुई हैं। डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुक्ता बहादुर (46) पुत्र नर बहादुर आरओ 06 आहूजा अपार्टमेंट सप्तऋषि आश्रम हरिद्वार उत्तराखंड और खेम सिंह (32) पीओ हसतवीर गांव कसोल तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी कार से 0।897 किलोग्राम हिमालयन वियाग्रा (कॉर्डिसेप्स साइनेसिस) बरामद की गई है। सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने जामली के पास नाका लगाया था। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। मनाली की तरफ से एक कार UP 07S0009 आई। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से जड़ी-बूटी की तरह सामग्री मिली। पुलिस पहले समझ नहीं पाई कि यह क्या है। लेकिन संशय के आधार पर पुलिस ने उन्हें बनेर के पास रोक लिया। वन विभाग की टीम से संपर्क किया तो पता चला कि यह हिमालयन वियाग्रा है। इसका स्थानीय नाम कीड़ा-जड़ी है। इसकी करीब 18 लाख कीमत है। कार भी जब्त कर ली गई है। मामले की आगामी जांच वन विभाग को सौंपी गई है।

ये भी पढ़े :

# गोरखपुर : बेटों का झगड़ा छुड़ाने पहुंचे पिता को बहू-बेटे ने दिया धक्का, हुई मौत

# पंजाब में 26 जुलाई से खुलने जा रहे स्कूल, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिबंधों में ढील देने का एलान

# भारत को जल्द मिलेगा कोरोना रोधक चौथा टीका, दुनिया की पहली DNA वैक्सीन जायकोव-डी के तीसरे फेज का ट्रायल जारी

# हिमाचल में आज सामने आए 101 नए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन से किसी संक्रमित की नहीं हुई मौत

# दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, रिकवर होने वाले मरीजों से ज्यादा रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 5 की मौत

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com