सीकर : नाकाबंदी कर पुलिस ने कसा कार लूटने वालों पर शिकंजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

By: Ankur Sat, 06 Mar 2021 12:29:54

सीकर : नाकाबंदी कर पुलिस ने कसा कार लूटने वालों पर शिकंजा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की तत्परता बदमाशों के लिए हमेशा घातक साबित होती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला सीकर में जहां सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर कार लूटने वालों पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और अजमेर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी श्यामलाल पुत्र गणेशाराम जाट निवासी बीकानेर और मुकेश कुमार पुत्र मांगूराम जाट निवासी नागाैर हैं। एएसपी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे साेशल मीडिया के जरिए पुलिस काे सूचना मिली थी कि दाे व्यक्ति जयपुर से अजमेर के लिए स्विफ्ट कार किराए पर लेकर गए थे।

इन्हाेंने कार चालक के साथ मारपीट कर उसकाे मदनगंज अजमेर में डरा-धमका कर उतार दिया और दाेनाें उसकी कार लेकर फरार हाे गए। पता लगा कि कार लेकर दाेनाें व्यक्ति सीकर-बीकानेर की तरफ आ रहे हैं। इस पर सदर थाना पुलिस काे लेकर सांवली सर्किल के पास नाकाबंदी की गई। थाेड़ी देर बाद संदिग्ध कार आती दिखाई दी ताे उसमें बैठे दाेनाें लाेग पुलिस काे देखकर भागने लगे। जिनका पीछा कर दाेनाें काे दबाेच लिया गया।

ये भी पढ़े :

# नर्मदा के किनारे सेल्फी लेते समय फिसला पैर, बाड़मेर के दो दोस्तों की डूबने से हुई मौत

# क्या इस बार साइकिल से वंचित रह जाएगी 3.50 लाख बेटियां, सरकार के पास नहीं 125 करोड़ रुपए का बजट

# पाली : त्रिशूल से तोड़े थे मंदिर में दानपात्र के ताले, पकड़ा गया आरोपी

# बीकानेर : बार कोड स्कैन कराकर फोटो स्टूडियो वालों को बनाया ठगी का शिकार, निकाले 26 हजार रुपए

# भीलवाड़ा : कांस्टेबल की सतर्कता ने बचाई महिला की जिंदगी, ट्रेन से उतरते समय गिरी ट्रेक के पास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com