लखनऊ : पुलिस के शिकंजे में आए फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाने वाले तीन बदमाश

By: Ankur Thu, 10 June 2021 10:44:50

लखनऊ : पुलिस के शिकंजे में आए फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाने वाले तीन बदमाश

ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी दिलाई गई। ऐसे में लगातार कारवाई करते हुए उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (STF) और आगरा पुलिस के एक संयुक्त अभियान में अंतरराज्यीय स्तर पर कूटरचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी से पुलिस विभाग मे कथित तौर पर भर्ती कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में अलीगढ़ का अभिषेक कुमार, पंकज कुमार और रामप्रकाश शर्मा शामिल हैं। इनके पास से कई आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किये गए हैं। एसटीएफ इन लोगों से पूछताछ करके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश एसटीएफ को पिछले काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में कूटरचित दस्तावेज एवं अभिलेखों में फेरबदल करके धोखाधड़ी से मूल अभ्यर्थी के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को लिखित परीक्षा में बैठाकर पुलिस विभाग मे भर्ती कराने वाले अपराधियों के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि इसी के आधार पर एसटीएफ और आगरा पुलिस ने मंगलवार रात को आगरा के एत्माद्वौला थानाक्षेत्र में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़े :

# आगरा: खड़े कैंटर में जा घुसी रोडवेज बस, उड़े परखच्चे; 4 यात्रियों की मौत, 10 घायल

# देश के 28 राज्यों में फैली ब्लैक फंगस महामारी, अब तक 28000 मामले आए सामने

# अगर आपके कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में भी हैं गलतियां, इस तरह खुद कर सकेंगे सुधार

# नीतीश सरकार ने मानी अपनी गलती, बिहार में अब सामने आए कोरोना से मौत के सही आंकड़े

# 89 वर्षीय बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, इलाज के दौरान हौसला और सकारात्मकता बने कूंजी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com