जयपुर : ढाई महीने पहले युवती से हुए दुष्कर्म के आरोपियों का खुलासा, 300 सीसीटीवी की जांच और 1200 मजदूरों से पूछताछ

By: Ankur Tue, 24 Aug 2021 11:57:48

जयपुर : ढाई महीने पहले युवती से हुए दुष्कर्म के आरोपियों का खुलासा, 300 सीसीटीवी की जांच और 1200 मजदूरों से पूछताछ

नाहरगढ़ निवासी युवती के साथ 6 जून की रात भांकरोटा में हाईवे के किनारे गैंगरेप हुआ था जिसमें पुलिस ने 300 सीसीटीवी की जांच और 1200 मजदूरों से पूछताछ के बाद आरोपियों का पता लगा लिया हैं। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा हैं। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया आरोपी प्रेम सिंह अलीगढ़ स्थित गंगीरी निवासी है और फरार आरोपी सुखलाल गुर्जर अजमेर का है। एडि. कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया 100 से ज्यादा सिपाहियों की टीम बनाई। टीमों ने 300 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के एनालिसिस व 5 किलोमीटर एरिया में काम करने वाले 1200 से ज्यादा मजदूरों से पूछताछ करके 15 दिन में दोनों आरोपियों की पहचान कर ली। लेकिन दोनों आरोपियों के पास मोबाइल फोन नहीं थे।

नाहरगढ़ निवासी पीड़िता 6 जून की रात को सी-स्कीम स्थित एक रेस्टोरेंट में पार्टी के बाद दोस्त रक्षित खण्डेलवाल के साथ कहीं जा रही थी। रास्ते में रक्षित से कहासुनी हो गई। रक्षित ने कमला नेहरू पुलिया के पास रात 2 बजे पीड़िता को कार से उतार दिया। इस दौरान प्रेम सिंह और सुखलाल पहुंच गए और रेप किया। आरोपी पीड़िता का फोन भी उठा ले गए।

एडि. डीसीपी रामसिंह शेखावत ने बताया आधी रात को युवती को हाईवे पर अकेली छोड़ने पर रक्षित पर भी कार्रवाई होगी। प्रभारी डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल के नेतृत्व में गठित टीमों को आरोपियों के घर भेजा। दोनों घर से लंबे समय से फरार थे। इधर कांस्टेबल करण सिंह, कृष्ण कुमार व मुकेश चतुर्वेदी ने एक सप्ताह यूपी में दर्जन मुखबिर तैयार कर दिए और कासगंज में आरोपी को पकड़ लिया।

ये भी पढ़े :

# VIDEO: येलो बिकिनी में देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिखाए डांस मूव्ज, यूजर बोले- '...रहने दो, तुम मत करो।'

# शार्दुल ठाकुर हुए फिट, इनके हिसाब से भारत जीत सकता है तीसरा टेस्ट, इंडीज के खिलाफ पाक का पलड़ा भारी

# सोनू सूद से फैन ने मांगे एक करोड़ रुपये, एक्टर ने मजेदार अंदाज में दिया जवाब

# इस पूर्व क्रिकेटर ने किया कोहली का समर्थन, जो रूट ने कहा, मैदान पर अनावश्यक बहस से बचेगी टीम

# 'उद्धव को मारता तमाचा' वाले बयान पर घिरे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, दर्ज हुई FIR

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com