भारत-पाक सेना ने बॉर्डर पर मनाई ईद, मुबारकबाद देते हुए LOC पर किया मिठाई का आदान प्रदान

By: Ankur Wed, 21 July 2021 6:30:19

भारत-पाक सेना ने बॉर्डर पर मनाई ईद, मुबारकबाद देते हुए LOC पर किया मिठाई का आदान प्रदान

आज बकरीद का त्यौहार हैं जो कि भारत की तरह ही पकिस्तान में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। इसका एक नजारा बुधवार को LOC बॉर्डर पर भी देखा गया जहां भारत-पाक सेना ने मुबारकबाद देते हुए मिठाई का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर संबंधित सैन्याधिकारियों ने जंगबंदी को मजबूत बनाने और सरहद पर अमन को कायम रखने में एक दूसरे के सहयोग का भी यकीन दिलाया।

बकरीद के मौके पर मस्जिद प्रबंधनों की तरफ से की गई है विशेष तैयारी

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कारण पूरे श्रीनगर में ईद का त्योहार केवल सीमित सभाओं में ही मनाया गया। श्रीनगर में मस्जिद के एक कर्मचारी का कहना है कि सरकार के नियमों के अनुसार, बड़ी मस्जिदें बंद हैं। केवल छोटे समुदायों की मस्जिदों में नमाज अदा की जा रही है। कोविड के कारण इस बार ईदगाहों में ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई, वहीं मस्जिदों में भी सीमित संख्या (25) में लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई है। शहर के खटीका तालाब स्थित जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज सुबह साढ़े आठ बजे पढ़ी गई। मस्जिद प्रबंधन की ओर से इसके लिए विशेष तैयारी की गई। खटीका तालाब जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि मस्जिद में कोविड एसओपी का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में जारी की गई वाहन से जुड़े संशोधित जुर्माने की अधिसूचना, मोबाइल के इस्तेमाल पर 15 हजार तक हर्जाना

# धूम मचाएगा नोरा का एक और धमाकेदार डांस, भुज...मूवी की एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर कर दी जानकारी

# आज से स्वतंत्रता दिवस तक सैलानियों के लिए सुरक्षा कारणों के चलते बंद रहेगा लाल किला

# उत्तरप्रदेश : दिव्यांग महिला के साथ जबरन दुष्कर्म, शिकायत करने पर मिली बच्चों को जान से मारने की धमकी

# देहरादून : शादी की तारीख पास आई तो उठी 10 लाख रुपये दहेज की मांग, युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com