जयपुर : 8वीं के छात्र की एक गलती पर दिखी टीचर की दरिंदगी, लात-घूंसों से पीटते हुए तोड़ा हाथ

By: Ankur Mon, 29 Nov 2021 1:12:13

जयपुर : 8वीं के छात्र की एक गलती पर दिखी टीचर की दरिंदगी, लात-घूंसों से पीटते हुए तोड़ा हाथ

रेनवाल कस्बे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां एक निजी स्कूल में 8वीं के छात्र की एक गलती पर टीचर की दरिंदगी देखने को मिली जिसमें लात-घूंसों से छात्र को पीटते हुए टीचर ने उसका हाथ तोड़ डाला। प्री-टेस्ट में बच्चे ने अपने साथी छात्र को आंसर बता दिया था। बस इसी बात पर टीचर ने आपा खो गया और बच्चे को लात-घूसों से जमकर मारा। इससे बच्चे का हाथ फ्रैक्चर हो गया। पीड़ित छात्र के पिता किशोर पाराशर ने रविवार को पुलिस थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

यह पूरा मामला गुरुकुल एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल का हैं, जहां 8वीं कक्षा के स्टूडेंट जयंत पाराशर की टीचर गजेंद्र सिंह ने लात-घूसों ऐसी पिटाई की। दरअसल, क्लास में प्री-टेस्ट लिया जा रहा था। इस दौरान छात्र जयंत से साथी छात्र ने किसी सवाल का आंसर पूछा और जयंत ने उसे आंसर बता दिया। बस इसी बात पर टीचर गजेंद्र सिंह को गुस्सा आया और जयंत को लात-घूसों से जमकर ​पीटा। इसके बाद जयंत दोपहर करीब 3 बजे उदास हालत में घर पहुंचा। शाम करीब 4 बजे पिता के घर आने पर जयंत ने पूरी घटना बताई और रोने लगा। इसके बाद परिजन जयंत को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच में पता चला कि उसका हाथ फ्रैक्चर है।

परिजनों ने स्कूल निदेशक योगेश जोशी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी। स्कूल निदेशक अस्पताल पहुंचे और जयंत के परिजनों से माफी मांगते हुए बताया कि आरोपी टीचर गजेंद्र सिंह को स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है। घटना को लेकर स्कूल निदेशक योगेश जोशी ने कहा कि सभी टीचर के लिए लिखित में आदेश निकाला हुआ है कि किसी भी बच्चे को फिजिकल पनिशमेंट नहीं देना है। जिस टीचर ने बच्चे के साथ में मारपीट की है, उस टीचर को स्कूल से तुरंत टर्मिनेट किया गया है। मैं बच्चों के पेरेंट्स से मिला हूं। बच्चे का जो भी मेडिकल खर्चा होगा। वह स्कूल वहन करेगी और परिजनों से माफी मांगी गई है।

ये भी पढ़े :

# प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

# अंकिता-विक्की की मैरिज डेट फिक्स! कैटरीना-विक्की की शादी के लिए 45 होटल बुक, ‘कुंडली भाग्य’ के संजय की शादी हुई

# राजसमंद : पुलिसकर्मियों ने दिखाया बड़ा दिल, 2 लाख रुपए इकट्‌ठा कर किया दिवंगत साथी की बेटियों का कन्यादान

# Omicron Variant: दुनिया में ओमिक्रॉन की दहशत, अब तक 15 से अधिक देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

# राजस्थान में 1 दिसंबर से बढ़ने लगेगी ठिठुरन, बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com