अलवर : राकेश टिकैत के काफिले पर हुई पत्थरबाजी, 15-20 युवाओं ने तोड़े कारों के शीशे

By: Ankur Fri, 02 Apr 2021 6:08:49

अलवर : राकेश टिकैत के काफिले पर हुई पत्थरबाजी, 15-20 युवाओं ने तोड़े कारों के शीशे

शुक्रवार को अलवर के ततारपुर चौराहे के पास कुछ लोगों ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थरबाजी कर दी जिससे करीब तीन से चार गाड़ियों के शीशे टूटने की सूचना है। हरसौली में सभा करने के बाद कई दर्जन वाहनों से टिकैत का काफिला बानसूर की तरफ जा रहा है। ततारपुर चौराहे के पास घटना होने के बाद करीब आधा घंटे तक काफिले के वाहन वहीं खड़ृे रहे। गुस्साए लोगों ने पुलिस को भी खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि ततारपुर चौराहे पर पुलिस चौकी है। इसके बावजूद घटना हो गई। पथराव करने वाले भी फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। कुछ देर बाद पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है।

किसान नेता टिकैत हरसौली में सभा करने के बाद बानसूर जा रहे थे। शाम करीब चार बजे बाद जैसे ही काफिला ततारपुर चौराहे के पास आया। यहां करीब एक दर्जन से अधिक युवकों ने गाड़ी के काफिले पर पत्थर फेंके, जिससे एक गाड़ी का पूरा शीशा टूट गया। दो और कारों के शीशे भी टूटने की सूचना है। चलती गाड़ियों पर पत्थर फेंके, जिससे घटना के तुरंत बाद टिकैत सहित उनके समर्थक कुछ देर ततारपुर चाैराहे पर धरने पर बैठे लेकिन, टिकैत को बानसूर में सभा में पहुंचना था। इसलिए वह तुरंत आगे निकल गए।

इस घटना के बाद चौराहे पर जाम लग गया। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाया। टिकैत के साथ आए किसान नेताओं में इस घटना को लेकर गुस्सा है। वह बानसूर में सभा होने के बाद वापस ततारपुर चौराहे पर आएंगे।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : ओवरटेकिंग के दौरान हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, कार पर गिरा लोड कंटेनर, 4 की दर्दनाक मौत

# कोटा : बेखौफ चोर दे रहे वारदातों को अंजाम, चोरी की बाइक पर आया और दूसरी चमचमाती गाड़ी उठा ले गया

# जोधपुर : दक्षिण अफ्रीका में है परिवार और पीछे से चोरों ने मारी घर में सेंध, उडाए जेवरात व नकदी

# खींवसर : टैंकर व मिनी ट्रक की भीषण भिडंत, आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त, एक की मौत

# पाली : मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर चुराए लाखों रूपए, पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com