पंजाब में 26 जुलाई से खुलने जा रहे स्कूल, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिबंधों में ढील देने का एलान

By: Ankur Tue, 20 July 2021 10:39:18

पंजाब में 26 जुलाई से खुलने जा रहे स्कूल, मुख्यमंत्री ने किया प्रतिबंधों में ढील देने का एलान

कोरोना के कहर के चलते लंबे समय से प्रदेश में स्कूल बंद पड़े हैं। हांलाकि अब स्थिति में सुधार हुआ हैं और सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी हजार से नीचे आ चुका हैं जिसे देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिबंधों में ढील देने का एलान किया है और स्कूल खोलने की कवायद की हैं। मंगलवार को कोविड स्थिति पर हुई वर्चुअल बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जिसमें 26 जुलाई से दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। इसी के साथ अब अब इनडोर कार्यक्रमों में 150 और आउटडोर में 300 लोग हिस्सा ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में वही अध्यापक और स्टाफ आ सकेगा, जिनका टीकाकरण हो चुका है। इस संबंध में संबंधित जिला उपायुक्त को लिखित तौर पर सूचित करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि स्थिति काबू में रही तो बाकी कक्षाओं के लिए भी 2 अगस्त से स्कूल खोले जा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि कलाकारों और गायकों को अपने कार्यक्रम करने की इजाजत होगी लेकिन इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल के पालन को यकीनी बनाना होगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के स्वरूप में आए बदलाव संबंधी मासिक आंकड़ों ने दिखाया है कि 90 प्रतिशत से अधिक वायरस की किस्म चिंताजनक है, क्योंकि मूल वायरस व्यावहारिक तौर पर अन्य किस्मों में बदल चुका है। जून में भी डेल्टा ने जोर पकड़ा हुआ था लेकिन हाल ही में डेल्टा प्लस का कोई नया केस सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल में आज सामने आए 101 नए कोरोना पॉजिटिव, दो दिन से किसी संक्रमित की नहीं हुई मौत

# दिल्ली में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, रिकवर होने वाले मरीजों से ज्यादा रहा संक्रमितों का आंकड़ा, 5 की मौत

# चीन में घटी बड़ी घटना, सुरंग धंसने से हुई तीन मजदूरों की मौत, 11 अब भी लापता

# Tokyo Olympic : बोपन्ना ने AITA पर लगाया गुमराह करने का आरोप, सानिया ने भी किया समर्थन

# उत्तरप्रदेश : स्कूटी सिखाने के बहाने किशोरी से दो युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com