जोधपुर : रकम दोगुनी करने के नाम पर की 2 लाख रुपए की ठगी, महिला ने ली कोर्ट की शरण

By: Ankur Fri, 05 Mar 2021 5:03:25

जोधपुर : रकम दोगुनी करने के नाम पर की 2 लाख रुपए की ठगी, महिला ने ली कोर्ट की शरण

अक्सर देखा जाता हैं कि लोग विभिन्न आकर्षक ऑफर में अपना पैसा लगाते हैं जहां अच्छा मुनाफा देने का लालच दिया जाता हैं और बाद में धोखाधड़ी हो जाती हैं। इससे जुड़ा एक मामला सामने आया कुड़ी थाना इलाके के झालामंड स्थित ममता नगर से जहां एक विधवा को उसके रिश्तेदार ने छह माह में रकम दुगुनी करने का झांसा दिया और उससे दो लाख रुपए ठग लिए। महिला ने कोर्ट की शरण लेकर कुड़ी थाने में केस दर्ज करवाया। थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि ममता नगर झालामंड निवासी दुर्गादेवी पत्नी पुष्पेंद्र सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

रिपोर्ट में बताया कि उसके एक रिश्तेदार भीलवाड़ा के जहाजपुर निवासी हरीश कुमार टाक पुत्र रमेश कुमार टाक ने छह माह में पैसा दुगुना करने की बात कही। वह हरियाणा के हिसार स्थित फ्यूचर मेकर केयर लाइफ प्राइवेट कंपनी में एजेंट के तौर पर लगा हुआ था। तब उसने कहा कि वह उसके धन को दुगुना करके देगा। इस पर रिश्तेदारी में विश्वास करते हुए उसने 21 मई 2018 को कुल 2 लाख 2 हजार 517 रुपए के दो चेक दिए। इसके लिए उसे छह माह में धन दुगुना करना बताया था, लेकिन छह माह बाद रुपयों का तकाजा किया तो वह टालमटोल करता रहा। आखिरकार वह उसकी रकम हड़प कर गया। पुलिस ने बताया कि कोर्ट से मिले इस्तगासे पर धोखाधड़ी में केस दर्ज किया।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : दो साल पहले किए दुष्कर्म की क्लिप दिखा महिला से करता था यौन शोषण

# Rajasthan News: उदयपुर में कोरोना ब्लास्ट, अंध विद्यालय के 28 बच्चे निकले कोरोना पॉजिटिव; कंटेनमेंट जोन घोषित

# जोधपुर : खेत में चल रहा था डीजल का अवैध कारोबार, एसओजी ने किया दो को गिरफ्तार

# राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- डरें नहीं, यह सुरक्षित है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com