PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड 2.19 करोड़ से ज्यादा लग चुके हैं टीके, 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद

By: Pinki Fri, 17 Sept 2021 6:46:39

PM मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड 2.19 करोड़ से ज्यादा लग चुके हैं टीके, 2.5 करोड़ का आंकड़ा पार करने की उम्मीद

PM मोदी (Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन यानी आज रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसी के तहत आज टीकाकरण का आंकड़ा एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। यह चौथी बार है जब एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई है। खबर लिखे जाने तक वैक्सीन का आंकड़ा 2.19 करोड़ से अधिक हो गया है। इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके, 31 अगस्त को 1 करोड़ 33 लाख 18 हजार 718 टीके और 6 सितंबर को 1 करोड़ 13 लाख 53 लाख 571 टीके लगाए जा चुके है। बता दें कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने की योजना है। हेल्थ मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अगर येही रफ्तार रही तो आज यह आंकड़ा 2.5 करोड़ को पार कर जाएगा।

corona vaccine,record vaccination on narendra modi birthday,narendra modi birthday ,कोरोना वैक्सीन की ताजा खबरें हिंदी में

राज्यों की जितने टीके की जरूरत है, केंद्र उसकी सप्लाई करने में सक्षम है। देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। शाम तक राज्यों के पास 7 करोड़ 60 लाख डोज मौजूद हैं। इस महीने के अंत तक कोविड की डीएनए वैक्सीन के 1 करोड़ डोज आ जाएंगे। इस महीने यानी सितंबर में कोविशील्ड की 20 करोड़ डोज दी जा रही हैं। वहीं पिछले महीने कोविशील्ड ने 19 करोड़ डोज दिए थे। कोवैक्सीन के इस महीने 3.25 करोड़ डोज आएंगे।

वैक्सीन लगवाकर पीएम मोदी को जन्मदिन का उपहार दे

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों के लिए कोविड-19 की मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की थी। साथ ही मंडाविया ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों से वैक्सीन लगवाकर पीएम मोदी को जन्मदिन का उपहार देने का आग्रह किया। भाजपा भी पीएम मोदी के जन्मदिन को कोविड वैक्सीन की रिकॉर्ड डोज देकर ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटी है।

मंडाविया ने ट्वीट के जरिये टीकाकरण की अपील की थी। उन्होंने कहा, 'सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन की PM @NarendraModi जी ने देश को सौगात दी है! कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं।'

सरकार का लक्ष्य शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अधिकतम संख्या में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकाॅर्ड बनाकर ऐतिहासिक बनाना है। भारत में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 76 करोड़ को पार कर गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com