PM मोदी के जन्मदिन पर असम के मंत्री ने केक काटने से किया मना, बताई यह वजह

By: Pinki Wed, 18 Sept 2019 08:26:07

PM मोदी के जन्मदिन पर असम के मंत्री ने केक काटने से किया मना, बताई यह वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के 69वें जन्मदिन पर मंगलवार को पूरे देशभर में लोगों ने केक काटा लेकिन असम (Assam) के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने स मौके पर केक काटने से इंकार इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल को भी ऐसा करने से रोक दिया। दरहसल, तिनसुकिया में गुलाब चंद्र नाट्य मंदिर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता बड़े उत्साह के साथ केक लेकर आए। जब सरमा चाकू लेकर केक काटने के लिए आगे बढ़े तो वह रुक गए। दरअसल केक पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर बनाई गई थी, जिसके बाद सरमा ने इसे काटना अनुचित समझा। उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि इस पर मोदी की तस्वीर है।

सरमा ने कहा, 'हमने मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एक केक काटने के बारे में सोचा। लेकिन केक बनाने वाले ने उस पर प्रधानमंत्री से स्नेह के कारण उनकी तस्वीर बना दी। हम यह केक नहीं काट सकते। अगर हम ऐसा करते हैं तो इसमें बनी हमारे प्रिय नेता की तस्वीर भी कटेगी।'

pm modi birthday,assam,minister himant sarma,cm sarbanand sonowal,refuses to cut cake,tinsukia,narendra modi birthday cake,narendra modi news in hindi,news,news in hindi ,पीएम मोदी का जन्मदिन, असम में, मंत्री का केक काटने से इनकार, तिनसुकिया, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, केक पर मोदी की तस्वीर, वित्त मंत्री हिमंत सरमा, मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल

69 फीट लंबा केक काटा

मध्य प्रदेश सिंधु सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भोपाल के गुफा मंदिर में 69 फीट लंबा केक काटा। भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और शहर के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह केक काटने के समय मौजूद थे।

pm modi birthday,assam,minister himant sarma,cm sarbanand sonowal,refuses to cut cake,tinsukia,narendra modi birthday cake,narendra modi news in hindi,news,news in hindi ,पीएम मोदी का जन्मदिन, असम में, मंत्री का केक काटने से इनकार, तिनसुकिया, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, केक पर मोदी की तस्वीर, वित्त मंत्री हिमंत सरमा, मुख्यमंत्री सबार्नंद सोनोवाल

69 किलोग्राम का लड्डू काटकर पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन

दिल्ली में BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इंडिया गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। इस दौरन उन्होंने 69 किलोग्राम का लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया। लड्डू पर '35 ए' और '370' लिखवाया गया जिसके जरिए उन्हें कश्मीर से विशेषाधिकार हटाने का श्रेय दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com