बीकानेर : कस्टमर केयर को लगाया फोन हो गया हैक, रीचार्ज के बहाने हुई ऑनलाइन ठगी

By: Ankur Tue, 10 Aug 2021 09:10:42

बीकानेर : कस्टमर केयर को लगाया फोन हो गया हैक, रीचार्ज के बहाने हुई ऑनलाइन ठगी

जिले में ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं जिसे अंजाम देने के लिए ठग नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। इसका एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जहां कस्टमर केयर को लगाया फोन हैक कर लिया गया और रीचार्ज के बहाने ऑनलाइन ठगी का प्रयास किया गया। हांलाकि उपभोक्ता की सजगता काम आई और उसने खुद को इस जाल में फंसने से बचा लिया।

रानीबाजार में गौड़ सभा भवन के पीछे रहने वाले व्यवसायी मनीष सोनी के घर जियो फाइबर कनेक्शन में परेशानी हुई तो उन्होंने कस्टमर केयर को फोन किया। 24 घंटे में परेशानी दूर करने के लिए कहा गया। करीब एक घंटे बाद ही व्यवसायी के पास फोन आया और कहा कि टीम वीवर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करवाया। उसके बाद हैकर ने छह डिजिट कोड मांगे जो देने पर उसने व्यवसायी का मोबाइल अपने कंट्रोल में कर लिया। उसने माई जियो एप ओपन किया और 10 रुपए का रिचार्ज करने के लिए कहा। कारण पूछने पर बताया कि इससे लोकेशन का पता चलेगा और उस जगह के सर्वर को ठीक किया जाएगा।

व्यवसायी पेटीएम से रिचार्ज करने लगा तो हैकर देख रहा था और तुरंत रोककर बोला, थर्ड पार्टी पेमेंट में लोकेशन नहीं आएगी। डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड से रिचार्ज किजिए। इससे व्यवसायी का माथा ठनका कि पेटीएम करते समय सब कुछ देखा जा रहा था। इसी तरह अगर डेबिट कार्ड से रिचार्ज किया तो वह नंबर देख लेगा। व्यवसायी के समझ में आ गया कि यह कस्टमर केयर का नहीं, किसी हैकर का फोन है। उसने फोन काटना चाहा तो नहीं हुआ। स्विच ऑफ भी नहीं हुआ। क्योंकि उसका फोन हैकर ऑपरेट कर रहा था। व्यवसायी ने तत्काल मोबाइल का वाल्युम और स्टार्ट बटन दबाकर रखा जिससे फोन रीस्टार्ट हो गया और हैकर का फोन भी डिस्कनेक्ट हो गया। व्यवसायी की सजगता के कारण वह ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बच गया। उसने इसकी शिकायत जीओ कंपनी और कोटगेट पुलिस थाने में की है।

ये भी पढ़े :

# देश में कोरोना से बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में मिले 27,421 नए मरीज, 41,457 ठीक हुए; एक्टिव केस 3.82 लाख

# भला ऐसी भी क्या नींद! पानी की जगह पिघली हुई मोम गटक गया शख्स, फिर जो हुआ...

# Coronavirus : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले 39 नए कोरोना मरीज, एक की मौत; रिकवरी रेट पहुंची 98.21% पर

# कोटा : पुलिस ने किया कैमरा शोरूम में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 25 लाख के सामान के साथ 2 नकबजन गिरफ्तार

# चित्तौड़गढ़ : विकट मोड़ पर असंतुलित होकर पलटी वैन, दो बच्चों सहित 8 लोग घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com