- Hindi News/
- News/
- News Omicron Variant Coronavirus Spotted More Than 15 Countries 183824
Omicron Variant: दुनिया में ओमिक्रॉन की दहशत, अब तक 15 से अधिक देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट
By: Pinki Mon, 29 Nov 2021 12:48 PM
ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दुनियाभर को चिंता में डाल दिया है। दुनिया के कई और देशों में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद कई सरकारों ने अपने-अपने देश की सीमा बंद करने जैसे कदम उठाए हैं। ओमिक्रॉन के अधिक संक्रामक होने और इसके वैक्सीन को बेअसर करने को लेकर डर बना हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पहचाना गया कोरोना वायरस का यह नया वेरिएंट अब तक 15 से अधिक देशों में फैल चुका है। इनमें दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, बेल्जियम, हांग कांग, इजरायल, ब्रिटेन, नीदरलैंड, जर्मनी, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा और फ्रांस शामिल हैं। इजरायल ने विदेशी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। वहीं मोरक्को ने कहा है कि वह सोमवार से अगले दो सप्ताह तक आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करेगा। हांगकांग से यूरोप और उत्तरी अमेरिका तक कई जगहों के वैज्ञानिकों ने इस स्वरूप की मौजूदगी की पहचान की है।
फ्रांस में ओमिक्रॉन के 8 संदिग्ध मरीज मिले हैं। कनाडा में नाइजीरिया से लौटे दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। नीदरलैंड में रविवार को ओमिक्रॉन के 13 मामले सामने आए। ऑस्ट्रेलिया से दो मामले सामने आए। कई देशों में नए स्वरूप के मामले सामने आने और सीमा बंद करने जैसे कदम के सीमित प्रभाव के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सीमाएं बंद नहीं करने का सुझाव दिया है।
वहीं यूके, श्रीलंका, मालदीव समेत कई देशों ने अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है। अमेरिका भी आज अफ्रीकी देशों पर ट्रैवल बैन लगाने की तैयारी कर रहा है। इधर, जापान ने ओमिक्रॉन को देखते हुए सभी विदेशियों की एंट्री बैन कर दी है।
अमेरिका में राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉक्टर फ्रांसिस कॉलिन्स ने इस बात पर जोर दिया है कि अभी ऐसी जानकारियां उपलब्ध नहीं हैं कि ओमिक्रॉन कोविड-19 के पहले के स्वरूपों से ज्यादा खतरनाक है।
कॉलिन्स का कहना है कि वह दक्षिण अफ्रीका के विभिन्न जिलों में तेजी से फैले इस स्वरूप के मामलों के मद्देनजर यह तो सोचते हैं कि यह ज्यादा संक्रामक है लेकिन अभी यह पता नहीं है कि यह वायरस के डेल्टा स्वरूप जितना खतरनाक है या नहीं।
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सोमवार को कहा कि वो जापान सीमा पर नियंत्रण को बढ़ाने के उपाय पर विचार कर रहे हैं।
किशिदा ने बताया कि उनकी योजना दक्षिण अफ्रीका और पास के आठ अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 10 दिन तक अनिवार्य क्वारंटाइन के अलावा अन्य नए कदमों की घोषणा करने की है। जापान ने अब भी किसी अन्य देश के पर्यटकों के यहां आने पर पाबंदी लगाई हुई है।
अमेरिका की योजना सोमवार से दक्षिण अफ्रीका और 7 अन्य दक्षिण अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की है। दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने यात्रा प्रतिबंधों पर आपत्ति जताई है।
नीदरलैंड्स में शुक्रवार को 61 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से 13 में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। उधर, मॉडर्ना वैक्सीन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को खतरनाक बताया है। हालांकि, बर्टन ने उम्मीद जताई कि इस वैरिएंट से भी निपट लिया जाएगा।
डब्ल्यूएचओ ने एक बयान में कहा कि वह अफ्रीकी देशों के साथ खड़ा है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यात्रा प्रतिबंध भले ही कोविड-19 के प्रसार को आंशिक तौर पर धीमा करने में भूमिका निभाते हों लेकिन इससे लोगों और उनकी आजीविका पर बड़ा असर पड़ता है।
ये भी पढ़े :
# महाराष्ट्र में फूटा कोरोना बम, भिवंडी के वृद्धाश्रम में 69 बुजुर्ग निकले संक्रमित