सवाई माधोपुर : कोरोना मुक्त होन की ओर बढ़ रहा जिला, 117 सैंपल में नहीं मिला कोई संक्रमित

By: Ankur Sun, 20 June 2021 08:53:15

सवाई माधोपुर : कोरोना मुक्त होन की ओर बढ़ रहा जिला, 117 सैंपल में नहीं मिला कोई संक्रमित

कोरोना के आंकड़ों को देखा जाए तो शनिवार का दिन राहत से भरा रहा जहां कोई संक्रमित नहीं मिला हैं। जिला कोरोना मुक्त होन की ओर बढ़ रहा हैं। शनिवार को कोरोना जांच के लिए आए 117 सैंपल में से कोरोना पॉजिटिव का आंकडा जीरो रहा। जिले में कुल कोरोना रोगियों का आंकड़ा दहाई से भी नीचे पहुंच गया है। जिले में जांच में सवाई माधोपुर सभी उपखंडों में जीरो केस सामने आए। जिसकी पॉजिटिविटी दर जीरो रही है। जिले में अब केवल 8 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 8 एक्टिव केस में से केवल 2 जिला अस्पताल में भर्ती है तथा शेष 6 होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो गंगापुर में 4, सवाई माधोपुर में 2, बौंली में 1, खंडार में 1 एक्टिव केस है। जबकि ब्लॉक बामनवास पहले ही कोरोना से मुक्त हो चुका है।

एक जून से 19 जून तक की अवधि में जहां जिले में केवल 36 पॉजिटिव केस सामने आये, वहीं इसके लगभग 6 गुना 209 पॉजिटिव रिकवर होकर स्वस्थ हो गये। संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले वासियों द्वारा दिखाया गया जन अनुशासन, प्रशासन की मुस्तैदी तथा की हेल्थ वर्कर्स मेहनत से जिला कोरोना मुक्त होने से चंद कदम दूर है।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।

ये भी पढ़े :

# अलवर : 25 नए संक्रमितो के मुकाबले 83 मरीज हुए डिस्चार्ज, 500 से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

# राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com