घटना दिल दहला देने वाली, सड़क पर मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार

By: Ankur Fri, 14 Jan 2022 3:51:13

घटना दिल दहला देने वाली, सड़क पर मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार

अजमेर जिले के ब्यावर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं जहां सड़क पर एक नवजात शिशु का शव मिला जिसका अंतिम संस्कार पुलिस ने करवाया। मामले में ब्यावर सदर थाना पुलिस ने कुमाता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्अया एक दिन पहले ही प्रसव हुआ लग रहा है। रात को यह फैंका गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस आसपास के अस्पतालों में जाकर कुमाता की तलाश कर रही है। ब्यावर सदर थाना पुलिस के अनुसार सड़क के आसपास किसी तरह के सीसीटीवी नहीं लगे हुए हैं।

ब्यावर सदर थाना पुलिस के अनुसार सुबह करीब 8 बजे गहलोत कॉलोनी का रहने वाला धनराज घर से खेत पर जा रहा था। इस दौरान राधावल्लभ कॉलोनी के सामने रोड के किनारे कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव मृत अवस्था में उसे दिखाई दिया। इसके बाद उसने ब्यावर सदर थाने पर फोन कर सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और नवजात शिशु के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। इसके बाद नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार करवाया गया। पुलिस ने राहगीर धनराज की शिकायत पर अज्ञात कुमाता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में नए साल के 13 दिन और कोरोना, 6.69 लाख जांच में हर 13वां सैंपल निकला संक्रमित

# माउंटआबू में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा पहुंचा माइनस 5 डिग्री, तेज धूप खिलने के बाद भी राहत नहीं

# सफेद बाल.. बढ़ा हुआ वजन, अब इतने बदल गए उदय चोपड़ा, पहचान पाना बेहद मुश्किल

# विक्की-कैटरीना की शादी के बाद पहली लोहड़ी, प्यार में डूबा दिखा ये नया जोड़ा, फैंस ने बरसाया प्यार

# यूपी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com