IPL 2020 : बिना नाम लिए इरफान पठान ने धोनी पर किया व्यंग्य!

By: Ankur Sun, 04 Oct 2020 07:41:55

IPL 2020 : बिना नाम लिए इरफान पठान ने धोनी पर किया व्यंग्य!

बीते शुक्रवार को चेन्नई और हैदराबाद के बीच हुए मैच में चेन्नई को हार मिली थी। इस मैच में धोनी की थकान जगजाहिर हुई थी। मैच में 47 रन बनाकर नाबाद रहे धोनी की तबीयत कुछ खराब दिखी। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए कहा था कि 'कुछ लोगों के लिए की उम्र महज एक नंबर है और कुछ लोगों को इसके चलते टीम से बाहर कर दिया जाता है।' हांलाकि पठान ने यह बात कहते हुए किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि उन्होंने इशारों ही इशारों में धोनी पर निशाना साधा है। पठान के इस ट्वीट को चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी से जोड़कर देखा जा रहा है।

दरअसल, सीएसके के कप्तान धोनी शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 14वें मुकाबले में काफी संघर्ष करते नजर आए। मैच के दौरान वह काफी थके और असहज मालूम पड़ रहे थे। इस मैच में धोनी 47 रन बनाए, लेकिन उनकी टीम को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक चार में से लगातार तीन मैच गंवा दिए हैं। टीम की बल्लेबाजी जूझती दिखाई दे रही है, जिसके चलते कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़े :

# RCB vs RR : विराट कोहली ने दिलाई जीत, अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंची बेंगलुरु

# KKR vs DC : कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रविचंद्रन अश्विन की हुई वापसी

# RCB vs RR : रॉयल्स ने दिया चैलेंजर्स को 155 रन का लक्ष्य, 8 रन बनाकर एरॉन फिंच आउट, कोहली पर आई जिम्मेदारी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com