जोधपुर : बीमा पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर खाते में डलवा लिए 25 लाख रुपए, आईटी एक्ट में मामला दर्ज

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 1:31:06

जोधपुर : बीमा पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर खाते में डलवा लिए 25 लाख रुपए, आईटी एक्ट में मामला दर्ज

जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 55 साल के एक व्यक्ति से बीमा पॉलिसी को रिन्यू करने के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई जिसमें आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में यह केस दर्ज करते हुए अब अनुसंधान शुरू किया है। पीड़ित के मोबाइल पर आए नंबरों से शातिरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। अक्टूबर 2020 से लेकर 5 अगस्त 21 तक उनके बैंक खाते से 25 लाख रुपए उड़ा लिए। घटना में मंगलवार को कृष्णकांत की तरफ से देवनगर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया।

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि चौहाबो स्थित दूसरा पुलिया स्थित सेक्टर 3 में रहने वाले कृष्णकांत बोहरा पुत्र मोतीलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनके पास एक कॉल आया था। उसके आधार पर उन्होंने अपनी वृद्धावस्था को देखते हुए वर्ष 2013 से 16 के बीच में बीमा पॉलिसी करवाई थी, जोकि पूर्ण हो गई। मगर पॉलिसी के पैसे उन्हें नहीं मिल पाए थे। इस बारे में एक प्रकरण चाैहाबो थाने में 2017 में दर्ज करवाया गया मगर पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। मामला अधरझूल में चल रहा था। इसी बीच अक्टूबर, 2020 में उनके पास रोहित नाम के शख्स का फोन आया और कहा कि उनकी बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने पर वह फिर से चालू हो जाएगी। इसके लिए उन्हें आईसीआईसीआई बैंक में एक खाता खुलवाना होगा। इस पर झांसे में आए कृष्णकांत ने बैंक में पांच हजार रुपए का खाता खुलवाया।

फिर किसी राजीव रंजन, विक्रम राठौड़, मिस्टर सुदन रावत कर दस बारह लोगों ने कॉल करते हुए खुद को कभी बैंक का मैनेजर बताया तो कभी क्राइम ब्रांच का होने का कहा। किसी ने खुद को इंकमटैक्स का ऑफिसर होना बताया। इन लोगों को कृष्ण्कांत को इंकमटैक्स में फंसाने और जेल भिजवाने जैसे धमकियां भी देते रहे। जिस पर पीड़ित अलग-अलग किस्तों में रुपए जमा कर आते रहे।

ये भी पढ़े :

# शूटिंग के दौरान अभिषेक के हाथ में हुआ फ्रैक्चर, Photo शेयर कर लिखा पापा का यह फेमस डायलॉग…

# कहीं दुबलापन तो नहीं बन रहा शर्मिंदगी का कारण, इन 10 चीजों के सेवन से मिलेगा आकर्षक शरीर

# जयपुर : 15 दिन से डाउन पड़ा हैं डीओआईटी सर्वर, अटके पड़े हैं आमजन के सरकारी काम, 4000 में से 2800 आवेदन पेंडिंग

# राजस्थान : हेलमेट फ्री देने के आदेश के बाद से ही कंपनियों ने बढ़ा दिए वाहन के हजार रूपये दाम

# कंगना रनौत ने ‘शेरशाह’ मूवी के लिए सिद्धार्थ व पूरी टीम को दी बधाई, ‘दुश्मन’ करण जौहर की भी तारीफ!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com