प्रेमी जोड़े के सुरक्षा मांगने पर बोला राजस्थान हाईकोर्ट, शादी का फैसला लिया है तो समाज का सामना करने का साहस होना चाहिए

By: Ankur Thu, 13 Jan 2022 3:30:00

प्रेमी जोड़े के सुरक्षा मांगने पर बोला राजस्थान हाईकोर्ट, शादी का फैसला लिया है तो समाज का सामना करने का साहस होना चाहिए

जोधपुर जिले के एक 18 साल की युवती और 21 साल के युवक ने शादी कर ली है। दोनों ने पुलिस सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसे ख़ारिज करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि अगर युवक-युवती ने शादी करने का फैसला कर लिया है तो उनमें समाज का सामना करने का साहस होना चाहिए। जस्टिस दिनेश मेहता ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दंपती के साथ दुर्व्यवहार करता है तो कोर्ट्स और पुलिस उनके बचाव में आते हैं। लेकिन वे सुरक्षा का एक अधिकार के रूप में दावा नहीं कर सकते। कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में ऐसे कोई सबूत नहीं है जिससे ये लगे कि उन पर हमले की आशंका है। जस्टिस दिनेश मेहता ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अदालत किसी योग्य मामले में कपल को सुरक्षा मुहैया करा सकती है, लेकिन जो उन्होंने समर्थन मांगा वह उन्हें नहीं दे सकते। कोर्ट ने याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि इसमें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। कोर्ट ने कहा कि तथ्यों को देखकर नहीं लगता युवक-युवती का जीवन खतरे में है। कोर्ट ने कहा कि कपल को एक-दूसरे का समर्थन करना और समाज का सामना करना सीखना होगा। साथ ही उनमें परिवार को समझाने की क्षमता भी होनी चाहिए।

ये भी पढ़े :

# हनुमानगढ़ : बच्चों को चपेट में ले रहा कोरोना, आज मिले 256 नए संक्रमितो में से 117 बच्चे

# कोटा : ट्रेन से पार्सल भेजना अब पड़ेगा सस्ता, इन 9 रेलगाड़ियों में की गई शुल्क कटौती

# अलवर : उठी मूक बधिर नाबालिग से दरिंदगी करने वालों को फांसी देने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग, वकील नहीं करेंगे आरोपियों की पैरवी

# कोटा : शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी, नशे में दो दोस्तों ने कर दी तीसरे की चाकू मारकर हत्या

# पाली : वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग से डेढ़ साल तक करता रहा रेप, आरोपी गिरफ्तार

# उदयपुर : सड़क बनवाने का श्रेय लेने के लिए राजनीतिक पार्टियों में हुई तकरार, कांग्रेस नेताओं ने शिलान्यस का पत्थर फेंक कराया पूजन

# जयपुर : फ्लाइट्स पर पड़ी कोहरे की मार, रनवे नहीं दिखने से रोका संचालन, लगातार दूसरे दिन माइनस 4 डिग्री रहा माउंट आबू में पारा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com