कटरीना-विक्की की शादी : स्पेशल गेस्ट की पहचान गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को दिए गए सीक्रेट कोड

By: Ankur Mon, 29 Nov 2021 1:29:59

कटरीना-विक्की की शादी : स्पेशल गेस्ट की पहचान गोपनीय रखने के लिए मेहमानों को दिए गए सीक्रेट कोड

राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाडा फोर्ट में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां जारी हैं और इवेंट कंपनी हर फंक्शन की रिहर्सल भी कर चुकी हैं। आने वाले मेहमानों के ठहरने, सुरक्षा और टाइगर सफारी की भी तैयारी की जा चुकी हैं। सुरक्षा को देखते हुए और आने वाले VIP मेहमानों की जानकारी गुप्त रखने के लिहाज से मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं। मेहमान यही कोड बताकर वेन्यू पर एंट्री ले सकेंगे। होटल ने सभी गेस्ट को नाम की जगह कोड आवंटित किए हैं। इन कोड के अनुसार होटल के रूम सर्विस से लेकर गेस्ट की सुरक्षा और बाउंसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे किसी को यह नहीं पता हाेगा कि किस रूम में कौन सा गेस्ट रुका है। इसी के साथ ही टाइगर सफारी भी इन्हीं कोड के अनुसार होगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटरीना और विक्की की शादी में आने वाले स्पेशल गेस्ट के लिए टाइगर सफारी की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। हाल ही में कटरीना-विक्की के मैनेजर और इवेंट कंपनी के लोगों ने रणथम्भौर में टाइगर सफारी भी की थी। जिसे बिल्कुल गोपनीय रखा गया था।

शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को टाइगर सफारी के लिए जोगी महल गेट से एंट्री कराई जाएगी। यहां तक गेस्ट को सुरक्षा के मद्देनजर इंवेंट कंपनी प्राइवेट लग्जरी कार से लाएगी। इसके बाद वन विभाग के नियमानुसार यह गेस्ट जिप्सियों से टाइगर सफारी करेंगे। बता दें कि जोगी महल रणथंभौर के जोन नम्बर-3 में स्थित है, जो एक फॉरेस्ट रेस्ट हाउस है। जहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ 7 दिन रूके थे। जोगी महल एक झील के सामने स्थित है, जहां से वीआईपी वन्यजीवों को निहारते हैं।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : 8वीं के छात्र की एक गलती पर दिखी टीचर की दरिंदगी, लात-घूंसों से पीटते हुए तोड़ा हाथ

# प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, हाईवे पर बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

# अंकिता-विक्की की मैरिज डेट फिक्स! कैटरीना-विक्की की शादी के लिए 45 होटल बुक, ‘कुंडली भाग्य’ के संजय की शादी हुई

# राजसमंद : पुलिसकर्मियों ने दिखाया बड़ा दिल, 2 लाख रुपए इकट्‌ठा कर किया दिवंगत साथी की बेटियों का कन्यादान

# Omicron Variant: दुनिया में ओमिक्रॉन की दहशत, अब तक 15 से अधिक देशों में फैल चुका है कोरोना वायरस का नया वेरिएंट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com