पंजाब : दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिंडत में गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जमीन विवाद को लेकर रंजिश

By: Ankur Sun, 04 July 2021 4:06:44

पंजाब : दो पक्षों के बीच हुई खूनी भिंडत में गई एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जमीन विवाद को लेकर रंजिश

पंजाब के बटाला में रविवार को वीभत्स नजारा देखने को मिला जिसमें दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर रंजिश के चलते विवाद हो गया और गोलियां चल गई। विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं। घायलों को पहले बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। उक्त सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। डीएसपी हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि फायरिंग मामले की पुलिस गहन जांच में जुटी है।

इस संबंध में पीड़ित परिवार से संबंधित गांव बलड़वाल के रहने वाले जसपाल सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह उनके पारिवार के कुछ लोग खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव बलड़वाल के रहने वाले एक युवक ने पिस्टल से सीधे फायर करके उनके परिवार के छह लोगों को घायल कर दिया जिसमें चार की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। मृतकों की पहचान मंगल सिंह, सुखविंदर सिंह, जसबीर सिंह (दोनो भाई) और बबनदीप सिंह के रूप में हुई है। इस संबंध में डीएसपी हरिकृष्ण सिंह ने बताया कि फायरिंग में चार लोगों की मौत हुई है जबकि दो घायल हैं।

ये भी पढ़े :

# पंजाब : प्रेम कहानी नहीं हो पाई सफल तो प्रेमी जोड़े ने गोली मारकर दे दी अपनी जान

# दीपिका पादुकोण ने शुरू की फिल्म 'पठान' की शूटिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

# उत्तरप्रदेश : धारदार हथियार से पिता की हत्या कर बोला बेटा- लिया मां की मौत का बदला

# विक्की कौशल ने खुद को गिफ्ट की यह लग्जरी कार, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा खास कैप्शन

# इंडोनेशिया में कोरोना ने मचाया हाहाकार, अंतिम संस्कार के लिए लगी कतारें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com