जयपुर : फ्लाइट्स पर पड़ी कोहरे की मार, रनवे नहीं दिखने से रोका संचालन, लगातार दूसरे दिन माइनस 4 डिग्री रहा माउंट आबू में पारा

By: Ankur Thu, 13 Jan 2022 1:08:00

जयपुर : फ्लाइट्स पर पड़ी कोहरे की मार, रनवे नहीं दिखने से रोका संचालन, लगातार दूसरे दिन माइनस 4 डिग्री रहा माउंट आबू में पारा

राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और शीतलहर ने गलन बढ़ा रखी हैं। गुरुवार सुबह प्रदेश के कई हिस्से में कोहरे की मार देखने को मिली जिसका असर फ्लाइट्स पर भी देखने को मिला। राजधानी में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही और एयरपोर्ट पर रनवे भी नहीं दिख रहा था जिसके चलते फ्लाइट्स का संचालन बंद करना पड़ा। हाईवे पर भी वाहन चालकों को लाइट ऑन कर कम स्पीड में गाड़ी चलानी पड़ी। धूप खिलने के साथ ही कोहरे का असर कम हो गया। जयपुर मौसम केन्द्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में मकर संक्रांति पर भी मौसम की यही स्थिति रहने वाली है। मौसम विभाग ने अलवर, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी करते हुए इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि शीत लहर से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज हुआ। यहां नक्की झील, अचलगढ़ तालाब पर बोट की सीट पर बर्फ जमी नजर आई। पोलो ग्राउंड समेत अन्य मैदानी इलाके में भी ओस की बूंदें जम गई। तेज सर्दी का पर्यटक भी जमकर लुफ्त ले रहे हैं। 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। गलन भरी सर्दी से लोगों के हाथ-पांव सुन्न से हो गए।

जयपुर के अलावा करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर समेत अन्य कई जिलों में भी कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। गलन भरी सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव जलाने पड़े। इससे पहले रात में भी गलन भरी सर्दी और कोहरा पड़ने से बाजारों में सन्नाटा पसर गया। तापमान की स्थिति देखें तो चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, सीकर, बूंदी, उदयपुर, चूरू, धौलपुर, टोंक, बारां, अलवर, फतेहपुर और करौली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। सर्दी का ये सितम रात ही नहीं बल्कि दिन में भी बरकरार है। दिन में मौसम साफ है और धूप निकल रही है, लेकिन सर्द हवाओं के कारण दिन में भी सर्दी का एहसास हो रहा है। जयपुर, कोटा, उदयपुर समेत अधिकांश शहरों में दिन का तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जा रहा।

ये भी पढ़े :

# Omicron से लड़ने में आपका साथ देंगे ये दो मसाले, झट से होगी इम्यूनिटी बूस्ट; और भी हैं कई फायदे

# पूरी दुनिया में 24 घंटे में मिले 31.45 लाख कोरोना संक्रमित, अमेरिका में एक दिन में 2269 लोगों की मौत

# इमरान खान ने कंडोम पर लगाया टैक्‍स, भड़के बिलावल भुट्टो बोले- 'खिलाड़ी' से ये उम्‍मीद नहीं थी

# करतारपुर कॉरिडोर में 74 साल बाद मिले दो भाई, 1947 के बंटवारे के दौरान हुए थे अलग; देखें वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com