कोटा : जमा कराने के बावजूद लगी पेनल्टी, आया 1 लाख का बिजली बिल

By: Ankur Sun, 24 Jan 2021 2:16:14

कोटा : जमा कराने के बावजूद लगी पेनल्टी, आया 1 लाख का बिजली बिल

कर्मयोगी सेवा संस्थान के संस्थापक राजाराम जैन कर्मयोगी ने बिजली विभाग पर बिजली बिल में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नयापुरा स्थित मुख्यालय का विद्युत कनेक्शन 2 दिसंबर 2017 को हुआ था। जिसका पहला बिल 8 महीने बाद जुलाई 2018 को प्राप्त हुआ, जो कच्ची बस्ती नयापुरा के नाम से जारी किया।

उसके पश्चात एक बिल 18 दिन का ही दिया गया। जिसकी यूनिट 2080 बताई थी। संस्था द्वारा 15000 रुपए के 4 चैक के माध्यम से 60000 जमा रुपए विभाग में जमा कराई। साथ ही, 1945 रुपए की राशि समेत कुल 61945 की राशि जमा कराई। इसके बावजूद इस राशि का समायोजन नहीं किया और लगातार बिलों में पेनल्टी एवं विद्युत कनेक्शन कटा हुआ दिखाकर जुर्माना राशि जोड़कर 100600 से अधिक की राशि का जनवरी 2021 का बिल भेज दिया।

राजाराम जैन कर्मयोगी ने बताया कि इस संबंध में नयापुरा विद्युत कार्यालय में कई बार संपर्क किया, किंतु समस्या का निस्तारण नहीं हुआ। शुक्रवार को कोटा प्राइवेट विद्युत विभाग के मुख्य अधिकारी मुकेश गर्ग के नाम रजिस्टर्ड डाक से पत्र जारी किया है। नयापुरा थाने में भी शिकायत दी है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान: किसानों के साथ 26 जनवरी को कांग्रेस की भी ट्रैक्टर रैली, राहुल गांधी होंगे शामिल

# जयपुर : माफिया राज के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन फ्लश आउट, जेल में मिले 68 मोबाइल

# श्रीगंगानगर : हिरासत में युवकों ने खाई फिनाइल की गोलियां, पुलिस छिपाती रही मामला

# भीलवाड़ा : बजरी माफिया के ठिकानों पर पुलिस की कारवाई, मशीन, ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त

# उदयपुर : पुलिस की बड़ी कारवाई, जब्त की गई 75 कार्टून अंग्रेजी शराब, गोभी की आड़ में तस्करी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com