जयपुर : 15 दिन से डाउन पड़ा हैं डीओआईटी सर्वर, अटके पड़े हैं आमजन के सरकारी काम, 4000 में से 2800 आवेदन पेंडिंग

By: Ankur Thu, 26 Aug 2021 1:13:15

जयपुर : 15 दिन से डाउन पड़ा हैं डीओआईटी सर्वर, अटके पड़े हैं आमजन के सरकारी काम, 4000 में से 2800 आवेदन पेंडिंग

राजस्थान में आमजन के कई सरकारी काम अब ऑनलाइन हो चुके हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं कि बीते 15 दिन से डीओआईटी सर्वर डाउन पड़ा हैं जिसकी वजह से आमजन के कई काम अटक गए हैं। 450 सरकारी कामों ने ऑनलाइन आवेदन होते हैं लेकिन सर्वर में खराबी के कारण इनमें दिक्कतें आ रही हैं। मुख्य रूप से ईडब्लूएस, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र और जनआधार प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे हैं। हाल यह है कि 12 हजार से अधिक दस्तावेजों की सिर्फ प्रथम स्तर पर ही जांच हो पा रही है। सबसे अधिक परेशानी जयपुर में हाे रही है। पूरे जिले में बुधवार काे शाम 4 बजे तक 1200 दस्तवेज ही बन सके जबकि आवेदन चार हजार से अधिक हुए हैं।

सामान्यत: टैक्स फाइल काे खुलने में दाे सैकंड में खुल जाती थी वहीं अब टैक्स फाइल काे खुलने में 2 मिनट का समय लग रहा है। जयपुर, सांगानेर, बस्सी, आमेर, काेटपुतली, शाहपुरा, विराट नगर, चाकसू में 5 अगस्त से पहले आवेदन किए 22 हजार आवेदन किए दस्तावेजों की पहले स्तर तक जांच नहीं हाे पाई। जाे प्रमाण पत्र आवेदन के 7 से 10 दिन में जारी हाेने चाहिए उनकाे 1 महीने से भी अधिक का समय लगेगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : हेलमेट फ्री देने के आदेश के बाद से ही कंपनियों ने बढ़ा दिए वाहन के हजार रूपये दाम

# कंगना रनौत ने ‘शेरशाह’ मूवी के लिए सिद्धार्थ व पूरी टीम को दी बधाई, ‘दुश्मन’ करण जौहर की भी तारीफ!

# बीकानेर : कोरोना के बाद अब डेंगू बन रहा परेशानी, हर दूसरे दिन मिल रहा नया रोगी

# समय गंवाने से अच्छा है हर पल जिएं : शिल्पा, इधर-वजन कम करने के सवाल पर सोनाक्षी का मजेदार जवाब

# जिम में वर्कआउट करती नजर आई राखी सावंत, हांफती हुई कैमरे के सामने बोली - इतने लंजेज मारे कि बैक सूझ गई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com