पीएम मोदी की नए मंत्रियों को नसीहत, मीडिया में बेवजह बयानबाजी से बचे, पुराने मंत्रियों के अनुभव से लें लाभ

By: Pinki Thu, 08 July 2021 11:56:29

पीएम मोदी की नए मंत्रियों को नसीहत, मीडिया में बेवजह बयानबाजी से बचे, पुराने मंत्रियों के अनुभव से लें लाभ

सबसे बड़े मंत्रिमंडल विस्तार के अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रियों से बात की। बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना का जिक्र किया। उन्होंने पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ और लापरवाही को लेकर भी चिंता जाहिर की। पीएम ने कहा कि कोरोना के केस कम होने के कारण लोग अब घरों के बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन ये सबको याद रखना चाहिए कि महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है। साथ ही पीएम ने मंत्रियों को सलाह दी है कि मीडिया में बेवजह बयानबाजी से बचने की जरूरत है। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि आपका काम चमकना चाहिए, न की आपका चेहरा। आगामी संसद सत्र को लेकर भी उन्होंने मंत्रियों से पूरी तैयारी के साथ संसद आने को कहा। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को सुबह 9:30 बजे दफ्तर आने की भी सलाह दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पुराने मंत्रियों को व्यवस्था के चलते हटाया गया है। इसका संबंध उनकी क्षमता से नहीं है। नए मंत्री पुराने मंत्रियों से मिलकर उनके अनुभव का फायदा लें।

मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों और बिना मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो देख रहे हैं। यह सुखद नजारा नहीं है। इससे हमें डरना चाहिए। ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एक छोटी सी लापरवाही कई लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। ऐसी ही लापरवाही से अन्य देशों में भी संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स की अगुवाई में देश में महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है। वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी बढ़ाया गया है। टेस्टिंग स्पीड बढ़ाई गई है। ऐसे वक्त में महामारी के खिलाफ लचीले व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों की संख्या ज्यादा बने रहने पर चिंता जताई है। उन्होंने मंत्रियों से कहा है कि हमारा लक्ष्य लोगों में भय पैदा करना नहीं है लेकिन लोगों कोरोना नियमों का पालन करने का निवेदन करना होगा।

वहीं बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि आज कैबिनेट की बैठक में कृषि और किसानों के कल्याण को लेकर महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। मंडियों को सशक्त करने के लिए कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के उपयोग के साथ-साथ लोन पर ब्याज में छूट की व्यवस्था भी की गई है।

सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही भारत के इतिहास में पहली बार सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार किया है। इसमें 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। डेढ़ घंटे चले शपथ ग्रहण में 36 नए मंत्रियों ने शपथ ली। नए मंत्रियों में सबसे ज्यादा 7 उत्तर प्रदेश और फिर 3 गुजरात से हैं। दोनों ही राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मौजूदा मंत्रियों में से 7 को प्रमोट किया गया है।

मोदी ने इन्हें प्रमोट किया


अनुराग ठाकुर, जीके रेड्डी, मनसुख मंडाविया, किरन रिजिजू, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और पुरषोत्तम रूपाला। ये सभी 7 राज्य मंत्री थे, इन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।

मंत्रियों ने कार्यभार संभाला


गुरुवार को पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया सिंह पटेल, पशुपति कुमार पारस, निशीथ प्रमाणिक, अजय कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया।

ये भी पढ़े :

# जिम वियर में Malaika Arora ने ट्रैफिक पुलिस के साथ खिंचाई फोटो, कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

# शिमला में हुआ दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में कार गिरने से चार लोगों की गई जान

# कोरोना को भूले लोग, मसूरी में झरने के नीचे जुटी भारी भीड़; लोग बोले- जल्द आएगी तीसरी लहर

# मध्यप्रदेश : ब्लेड से अपना गला काट पत्नी को फोटो की वॉट्सऐप, अस्पताल में इलाज जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com