UP News: महाराष्ट्र-केरल से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डों पर होगी कोरोना जांच, संक्रमित मिलने पर रहना होगा क्वारंटाइन

By: Pinki Sat, 27 Feb 2021 11:08:47

UP News: महाराष्ट्र-केरल से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डों पर होगी कोरोना जांच, संक्रमित मिलने पर रहना होगा क्वारंटाइन

महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि इन दोनों राज्यों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की प्रदेश के हवाई अड्डों पर कोरोना वायरस की रैपिड एंटीजेन जांच की जाएगी। आदेश में कहा गया कि कोविड-19 के लक्षण होने पर आरटी-पीसीआर जांच की जाए। परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने पर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से पृथकवास में रखा जाए। इसके साथ ही आदेश में कहा गया कि रेल मार्ग और बस आदि से आने वाले यात्रियों की निगरानी और आवश्यकता अनुसार परीक्षण किया जाए। अपर मुख्य सचिव का यह आदेश प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भेजा गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि आरटी-पीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने के बाद भी लक्षण वाले यात्री अनिवार्य रूप से प्रदेश में आने के बाद एक सप्ताह तक क्वारंटाइन रहेंगे।

इससे पहले, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 परीक्षण पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की शृंखला तोड़ने में परीक्षण कार्य की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखकर अधिक से अधिक परीक्षण किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में प्रतिदिन 1 लाख 25 हजार से कम परीक्षण न हों। एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।

आपको बता दे, राजस्थान में महाराष्ट्र-केरल से आने वालों को RT-PCR टेस्ट निगेटिव होने की रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी। इन दोनों राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीज मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने यह फैसला लिया है। वहीं स्कूली छात्रों में संक्रमण फैलने से भी सरकार की चिंता बढ़ गई है।

महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन मिले 8 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज

आपको बता दे, महाराष्ट्र में शुक्रवार को 8 हजार 333 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 4 हजार 936 लोग रिकवर हुए और 48 की मौत हो गई। अब तक 21,38,154 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 20,17,303 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 52 हजार 43 मरीजों की मौत हो गई। 67 हजार 608 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, केरल की बात करे तो यहां शुक्रवार को 3 हजार 671 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 4 हजार 142 लोग रिकवर हुए और 14 की जान चली गई। अब तक 10 लाख 52 हजार 358 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9 लाख 96 हजार 514 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,165 मरीजों की मौत हो गई। 51 हजार 390 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

वहीं, पूरे देश की बात करे तो शुक्रवार 16 हजार 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 12 हजार 361 लोग रिकवर हुए और 109 की मौत हो गई। अब तक 1 करोड़ 10 लाख 79 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 1 करोड़ 7 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 56 हजार 970 मरीज ऐसे हैं जिनकी मौत हो गई। 1 लाख 56 हजार 413 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन मिले 8 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज; एक्टिव केस के मामले में केरल को छोड़ा पीछे

# बुजुर्गों को Covid Vaccine लगवाने के लिए देने होंगे ये दस्‍तावेज, गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को दिखाना होगा मेडिकल सर्टिफिकेट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com