राजस्थान : तेजी से बढ़ रहा है कोरोना एक्टिव केसों का ग्राफ, उदयपुर में आए सबसे ज्यादा मरीज

By: Ankur Fri, 05 Mar 2021 10:29:46

राजस्थान : तेजी से बढ़ रहा है कोरोना एक्टिव केसों का ग्राफ, उदयपुर में आए सबसे ज्यादा मरीज

कोरोना के बढ़ते आंकड़े लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। आज प्रदेश में 195 नए मरीज सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 43 मरीज उदयपुर से आए हैं। यहां एक हॉस्टल में 28 बच्चे एक साथ संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा डूंगरपुर में 36 मरीज मिले हैं। दो दिन में पहले यहां सागवाड़ा में भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आए थे। ऐसे में वैक्सीन के अभियान को सफल बनाना जरूरी हैं। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वैक्सीन लगवाई और वैक्सीन लगवाने के बाद डूंगरपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में बढ़ते मरीजों को लेकर चिंता जताई थी।

राज्य में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से एक्टिव हो रहा है। लोगों की लापरवाही और प्रशासन की ढिलाई का नतीजा है कि राज्य के सीमावर्ती जिलों में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। शुक्रवार को पूरे राज्य में 195 नए मरीज मिले हैं। इसमें गुजरात की सीमा से लगते डूंगरपुर, उदयपुर में कुल मिलाकर 79 मरीज सामने आए हैं। हालांकि, स्थानीय रिपोर्ट्स की माने तो डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके में 50 से ज्यादा केस सामने आने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

बीते 9 दिनों से लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजाें की संख्या 100 से ज्यादा आ रही है। आज जयपुर में 32, जोधपुर, अजमेर में 10-10, राजसमंद में 12, कोटा में 9, भीलवाड़ा में 8, अलवर, बांसवाड़ा में 7-7 मरीज मिले है। प्रदेश में जैसे-जैसे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे एक्टिव केसों की संख्या का ग्राफ भी बढ़ रहा है। अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1584 पर पहुंच गई।

ये भी पढ़े :

# कोटा : नींद की गोलियां खाकर महिला ने की आत्महत्या, दहेज प्रताड़ना के चलते रहती थी मायके

# जयपुर : बढ़ती कीमत के विरोध में प्रदर्शन, सिलेंडर पर माला चढ़ा दी विदाई, चूल्हे पर बनाई चाय

# जोधपुर : 2 घंटे में युवक ने छुडाए पुलिस के पसीने, 25 फीट ऊंचे पोल पर चढ़ मचाया उत्पात

# राजस्थान में बढ़ा गर्मी का आलम, 38 डिग्री के पार पहुंचा पारा

# अजमेर : फायरिंग करते हुए आए तीन युवक, दिनदहाड़े किया युवती का अपहरण, तमाशा देखते रहे लोग

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com