यह स्टडी बढ़ा रही चिंता, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या फिर बढ़ने का खतरा

By: Pinki Sun, 11 July 2021 10:09:55

यह स्टडी बढ़ा रही चिंता, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या फिर बढ़ने का खतरा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक गणितीय स्‍टडी की गई है। जिसमें सामने आया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर कम हो गया है लेकिन रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर चिंता बढ़ा रहा है। रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर अप्रैल के मध्‍य के बाद पहली बार एक बार फिर बढ़ने लगा है। आर नंबर यह बताने वाला एक तरह का संकेतक है कि आखिर कितनी तेजी से कोविड 19 महामारी फैलती है। इसके अनुसार देश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव कोरोना केस की संख्‍या में गिरावट धीमी हो गई है।

आर नंबर को एक तरह का गणितीय अनुमान भी कहा जा सकता है। आर नंबर इसकी गणना करता है कि कोरोना वायरस से पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से कितने लोग संक्रमित हुए। जून के आखिरी हफ्ते तक आर नंबर में गिरावट दर्ज हो रही थी लेकिन 20 जून से 7 जुलाई के बीच के समय में यह तेजी से बढ़ा।

100 संक्रमित लोगों का समूह 88 लोगों को कर रहा संक्रमित

चेन्‍नई के इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज ने स्टडी की है जिसमें पाया गया कि 20 जून से 7 जुलाई के बीच पूरे देश की आर वैल्‍यू 0.88 थी यानी 100 संक्रमित लोगों का समूह अब औसतन 88 लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे पहले 15 मई से 26 जून के बीचआर वैल्‍यू 0.78 थी। हालाकि, थोड़ी राहत यह है कि आर वैल्‍यू अब भी 1 के नीचे है। अगर आर वैल्‍यू 1 से अधिक होती है तो माना जाता है कि संक्रमित व्‍यक्ति से एक से अधिक लोग संक्रमित हो रहे हैं। यही कोरोना केस बढ़ने का कारण होता है।

केरल में आर वैल्‍यू 1.1

देश में सबसे गंभीर स्थिति केरल की है। राज्‍य में आर वैल्‍यू 1.1 है। देश के कुल नए कोरोना केस में केरल की हिस्‍सेदारी करीब एक-तिहाई है। एक ओर जहां अधिकांश राज्‍यों में कोरोना के नए केस घट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर केरल में यह रोजाना 11,000 से 13,000 के बीच आ रहे हैं। गणना के मुताबिक महाराष्‍ट्र में आर वैल्‍यू 1 होने का अनुमान है। बता दे, केरल में में शनिवार को 14,087 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 11,867 लोग ठीक हुए और 109 की मौत हुई। वहीं, महाराष्ट्र की बात करे तो शनिवार को 8,296 लोग संक्रमित पाए गए। 6,026 लोग ठीक हुए और 494 लोगों की मौत हो गई।

शनिवार को मिले 41,482 नए मरीज

देश में बीते दिन यानी शनिवार को कोरोना के 41,482 नए मरीज मिले। वहीं, 41,498 ठीक भी हुए। जबकि 898 लोगों की बीते दिन संक्रमण की वजह से मौत हुई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना वायरस के लिए 18,43,500 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 43,08,85,470 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 37,23,367 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 37,60,32,586 हो गया है।

ये भी पढ़े :

# ब्रिटेन में तेजी से पांव पसार रहा डेल्टा वैरिएंट, सप्ताह भर में बढ़े 32 फीसदी मामले

# देश में शनिवार को लगी कोरोना टीके की करीब 34 लाख डोज, अब तक लगे 37.57 करोड़ से अधिक टीके

# दिल्ली में घटकर 0.09% पहुंच गई कोरोना पॉजिटिविटी रेट, हुई एक मौत

# गांव से चोरी हो रही थी बकरियां, एक युवक पर शक हुआ तो लोगों ने पहले पीटा, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com