हिमाचल : मच्छर भगाने के लिए जलाई अंगीठी ने पकड़ी आग, चारपाई पर ही जिंदा जला 92 वर्षीय बुजुर्ग

By: Ankur Wed, 21 July 2021 10:11:09

हिमाचल : मच्छर भगाने के लिए जलाई अंगीठी ने पकड़ी आग, चारपाई पर ही जिंदा जला 92 वर्षीय बुजुर्ग

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसे पूरा गांव गमगीन हो गया। यहां उपमंडल शिलाई की कमरऊ पंचायत के खजियार में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें 92 वर्षीय बुजुर्ग चारपाई पर ही जिंदा जल गया। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि घराट में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। उधर, कानूनगो आत्माराम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की राहत प्रदान की गई है।

जानकारी के मुताबिक कमरऊ पंचायत के खजियार निवासी नंदाराम साथ लगते घराट में चारपाई पर सोया था। इसी बीच अचानक घराट के अंदर आग लग गई जिससे वृद्ध जिंदा जल गया। जब गांव का युवक सुबह घराट के पास पहुंचा तो देखा कि घराट के अंदर से धुआं निकल रहा था। भीतर जाकर देखा तो बुजुर्ग चारपाई पर ही बुरी तरह झुलसा था, जिसकी मौत हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि घराट के भीतर मच्छर भगाने के लिए अंगीठी जलाई गई थी। रात के समय अंगीठी ने आग पकड़ ली। आग चारपाई सहित कपड़ों में फैल गई, जिससे बुजुर्ग जिंदा जल गया। इसकी जानकारी पंचायत प्रधान मोहन ठाकुर ने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग घराट चलाने का कार्य करता था। हालांकि इन दिनों घराट बंद है लेकिन वृद्ध घराट में रस्सी बनाने का कार्य करता था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : भीषण सड़क हादसे में मिली बाइक सवार तीन युवकों को दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर

# उत्तराखंड : 37 नए संक्रमितो के मुकाबले 14 हुए रिकवर, नहीं हुई किसी मरीज की मौत

# राज कुंद्रा के ऑफिस पर मुंबई पुलिस की रेड, पोर्न कंटेंट अपलोड करने वाला सर्वर सीज; रोज कमाते थे 10 लाख रुपए से ज्यादा

# Tokyo Olympic : खुशखबरी! DD Sports पर होगा प्रसारण, जानें-किसे मिली 2032 ओलंपिक की मेजबानी

# भारत के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा, स्टोक्स सहित इन 4 की वापसी, ये 2 दिग्गज हैं अनफिट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com