सीकर : दम तोड़ रहा कोरोना, मिले 8 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 114

By: Ankur Thu, 24 June 2021 08:21:23

सीकर : दम तोड़ रहा कोरोना, मिले 8 नए संक्रमित, एक्टिव केस की संख्या हुई 114

समय के साथ कोरोना दम तोड़ता जा रहा हैं जहां बुधवार को 8 नए संक्रमित मिले हैं जबकि 18 मरीज रिकवर हुए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 114 है। बुधवार को सीकर शहर, फतेहपुर ब्लॉक व पिपराली में 1-1 पॉजिटिव मिले। नीमकाथाना में 3 और दांता ब्लॉक में 2 नए कोरोना पॉजिटिव आए। कोरोना संक्रमण की दोनों लहर में सीकर शहर में सबसे ज्यादा 7529 पॉजिटिव मिले, वहीं 69 की मौत हो गई। दूसरे नंबर पर फतेहपुर ब्लॉक रहा। यहां 3716 पॉजिटिव मिले और 62 लोगों ने दम तोड़ा।

कोविड हॉस्पिटल सांवली में भी मरीजों की संख्या में कमी आई है। 300 बेड के हॉस्पिटल में अब महज 11 मरीज भर्ती है। इनमें 5 पॉजिटिव और 6 कोरोना संदिग्ध हैं। इनमें से एक भी वेंटीलेटर पर नहीं है। हालांकि 5 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : जून में रहा सातवां जीरो डेथ डे, 20 पॉजिटिव और 18 डिस्चार्ज

# टोंक : तेजी से नीचे आने लगा कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ, 466 सेंपल में नहीं आया कोई संक्रमित

# उदयपुर : नियंत्रण में आई कोरोना की स्थिति, तीन नए संक्रमित जबकि 16 हुए रिकवर

# बाड़मेर : थमती दिख रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 50 से नीचे आया एक्टिव केस का आंकड़ा

# सवाई माधोपुर : जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा जिला, अब बचे हैं सिर्फ 3 एक्टिव केस

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com