- Hindi News/
- News/
- News 28867 New Corona Cases 31 Deaths And 22121 Recoveries In Delhi 186456
दिल्ली में अब सात दिन में दोगुने हो रहे कोरोना संक्रमित, आज मिले 28867 नए मामले, 31 की मौत
By: Ankur Thu, 13 Jan 2022 8:18 PM
कोरोना से राजधानी दिल्ली में स्थिति बिगड़ती हु दिखाई दे रही हैं जहां दैनिक संक्रमण दर भी 29 फीसदी के पार चली गई है। आज के आंकड़ों की बात की जाए तो राजधानी में 98,832 सैंपल की जांच हुई जिनमें 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 22,121 मरीजों को छुट्टी मिली है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से आज 31 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को एक दिन में 40 लोगों की मौत दर्ज की गई थी।
सात दिन में दोगुने हो रहे केस
संक्रमण दर के अलावा दिल्ली में संक्रमण की दोगुनी दर को लेकर भी अलग स्थिति है। साल के पहले 12 दिनों में एक से चार जनवरी के बीच दैनिक मामले तीन दिन में दोगुना हुए थे। चार और पांच जनवरी के बीच महज एक दिन में ही मामले दोगुने हो गए। चार जनवरी को एक दिन में 5481 लोग संक्रमित मिले थे, पांच जनवरी को आंकड़ा 10665 तक पहुंच गया। आठ जनवरी यानी तीसरे दिन में मामले 20181 यानी फिर दोगुने के करीब थे। इसके बाद नौ, 10, 11 और 12 जनवरी के बीच कोरोना के दैनिक मामले 20 से 25 हजार के बीच ही सामने आए। स्पष्ट है कि पांच जनवरी के बाद से दिल्ली में कोरोना दोगुनी होने की दर अब सात दिन से भी आगे निकल गई है।
ये भी पढ़े :
# कोरोना का असर! राजस्थान में स्थगित हुए 17 जनवरी से होने वाले 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम
# सामने आई रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात, नाबालिक के साथ उसी के सौतेले पिता ने किया दुष्कर्म
# खाटूश्यामजी मंदिर पर छाया कोरोना का साया, अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद
# बंगाल में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत