जम्मू-कश्मीर में दिख रहा हैं कोरोना की तीसरी लहर का कहर, मिले 2456 कोरोना संक्रमित, पांच मरीजों की मौत

By: Ankur Fri, 14 Jan 2022 11:40:41

जम्मू-कश्मीर में दिख रहा हैं कोरोना की तीसरी लहर का कहर, मिले 2456 कोरोना संक्रमित, पांच मरीजों की मौत

समय के साथ कोरोना अपना विस्तार कर रहा हैं और इसकी तीसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा हैं जहां लगातार आंकड़ों में इजाफा हो रहा हैं। आज के आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 2456 संक्रमित मामले मिले हैं जबकि पांच मरीजों की मौत हो गई। इसमें जम्मू संभाग में तीन मौतें हुई हैं। इसमें जम्मू संभाग से 934 और कश्मीर संभाग से 1522 मामले हैं। जिला जम्मू सर्वाधिक 588 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित है। प्रदेश में 10003 सक्रिय मामले हो गए हैं। यहां प्रतिदिन औसतन 400-500 नए मामलों के साथ बढ़ोतरी हो रही है। पिछले चौबीस घंटे में जम्मू-कश्मीर में 68803 लोगों के कोविड परीक्षण किए गए। अब तक प्रदेश में 4557 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

जिला जम्मू में लगभग हर संस्थान और विभागीय स्तर पर संक्रमित मामले मिल रहे हैं। शुक्रवार को मिले सभी संक्रमित मामले स्थानीय स्तर के हैं, यानी जिले में सामुदायिक स्तर पर तेजी से संक्रमण का प्रसार हो रहा है। जिले में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2898 पहुंच गया है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है। लेवल 1 जीएमसी जम्मू में भी गंभीर मरीजों की भर्ती बढ़ने लगी है। डीआरडीओ जम्मू में भी पचास के करीब मरीज भर्ती हैं। सोपोर नगर परिषद के 12 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।

श्रीनगर में 464 नए संक्रमित मामले मिले हैं। रियासी में 39 यात्रियों समेत 90 लोग संक्रमित मिले हैं। बारामुला में 457, बडगाम में 139, कुपवाड़ा में 104, अनंतनाग में 101, कुलगाम में 120, उधमपुर में 55, राजोरी में 29, डोडा में 18, कठुआ में 52, सांबा में 16, किश्तवाड़ में 33, पुंछ में 49 संक्रमित मामले मिले हैं।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल : मिले 1563 नए संक्रमित, गई एक मरीज की जान, स्थगित की गई इग्नू की परीक्षाएं

# उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3200 नए मामले, 11.48 प्रतिशत पहुंच गई संक्रमण दर

# छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई एंबुलेंस, एक की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर

# मध्यप्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, घर से देने होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम, खुले रहेंगे धार्मिक स्थल

# घटना दिल दहला देने वाली, सड़क पर मिला नवजात शिशु का शव, पुलिस ने करवाया अंतिम संस्कार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com