पार्टनर के साथ इस तरह बिताए घर पर क्वालिटी टाइम, वो भी बिना किसी खर्चे!

By: Ankur Tue, 20 Sept 2022 1:52:01

पार्टनर के साथ इस तरह बिताए घर पर क्वालिटी टाइम, वो भी बिना किसी खर्चे!

रिलेशनशिप में प्यार और रोमांस बना रहे यह सभी चाहते हैं और इसे बनाए रखने के लिए उसमें नयापन लाने की जरूरत होती हैं। रिलेशनशिप में एक ऐसा समय बिताना बहुत जरूरी होता है जिसमें पार्टनर एक दूसरे को समझ सके और उनकी भावनाओं को समझें। रिलेशनशिप में कुछ लोग अपने पार्टनर के लिए डेट प्लान करते हैं, लेकिन वहीँ कई लोग ऐसे होते हैं जो इसपर एक्स्ट्रा खर्चा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे बिना खर्चे के अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। ये टिप्स आपके रिश्ते को रोमांस का तड़का दिलाने का कम करेंगे। आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

spend quality time with partner,partner,relationship,relationship tips

नाइट स्पा

पार्टनर्स के लिए समय बिताने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है स्पा। पार्टनर्स आपस में स्पा कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ घर पर ही स्पा प्लान कर सकते हैं जो आपके शरीर को आराम देने के साथ ही आपको दोनों को नजदीक भी रखने का काम करेगा। स्पा के समय को बेहतर समय बनाने के लिए आप स्पा करते हुए म्यूजिक सुन सकते हैं जो आपको ताजा रखने में मदद करेगा। अगर आप और आपकी पार्टनर दोनों नौकरी करते हैं तो आपके लिए नाइट स्पा का आइडिया काफी बेहतर हो सकता है।

साथ में मूवी देखें

आप अपने पार्टनर के साथ मूवी देख सकते हैं। मूवी डेट नाइट या घर पर बिंज वॉच करें। इससे आपको अपने साथी की पसंद को जानने में मदद मिल सकती है। शो, कलाकारों, कहानी आदि पर चर्चा करने से आपको रिश्ते में मदद मिलेगी। एक मूवी नाइट कभी फेल नहीं होती।

करें एकसाथ एक्टिविटी

पार्टनर के साथ समय बिताने का एक सबसे अच्छा तरीका है कि आप कुछ एक्टिविटी साथ में करें। मसलन, अगर आप फिट रहने के लिए जिम जाती हैं या सुबह-सुबह वॉक पर जाती हैं तो कोशिश करें कि उस समय आप पार्टनर के साथ जाएं। इससे आपका काम भी नहीं अटकेगा और आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा वक्त बिता पाएंगी।

spend quality time with partner,partner,relationship,relationship tips

खाना साथ में बनाएं

अगर आपके पार्टनर को खाना बनाना भी पसंद है तो ये आप साथ में करें। दोनों की पसंदीदा डिश के इंटरनेट से कोई भी रेसिपी चुनें। यह आपको डिश बनाने और पार्टनर की पसंद जानने में मदद करेगा। खाना बनाते समय आप दोनों एक दूसरे से बात करते हुए क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

पिछली बातों का जिक्र करने के लिए समय निकालें

अक्सर रिलेशनशिप में पिछली-बीती हुई बातों को याद करने और उनका जिक्र करने में पार्टनर्स को काफी मजा आता है। रिलेशनशिप को लेकर बीती बातों को याद करने से पार्टनर्स के बीच में प्यार भी बढ़ता है और दोनों खुश भी हो जाते हैं। अगर आप अपने पार्टनर के साथ घर पर समय बिताना चाहते हैं तो बात करने के लिए ये काफी अच्छा विषय हो सकता है। इसमें आप अपने पार्टनर के साथ पुरानी बातों का जिक्र करें जिसमें आप लोगों ने एक-दूसरे का साथ काफी अच्छा समय बिताया हुआ हो।

साथ करें डिनर

पूरा दिन भले ही आप दोनों काम में बिजी हों, लेकिन कोशिश करें कि आप कम से कम दिन का एक मील साथ मंजरूर करें। इस तरह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है। बल्कि साथ में लिया गया मील आपके आपसी प्यार को भी बढ़ाता है और उस दौरान आप एक-दूसरे से अपनी दिनभर की परेशानियों को साझा कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि जो कपल्स साथ में खाना खाते हैं, उनकी आपसी बाॅन्डिंग काफी मजबूत होती है। इसे डेट में तब्दील करने के लिए आप कैंडल लाइट डिनर का माहौल भी बना सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com