झाड़ू का सही रख-रखाव लाएगा घर में खुशियां, जानें कैसे

By: Priyanka Mon, 17 Feb 2020 6:08:06

झाड़ू का सही रख-रखाव लाएगा घर में खुशियां, जानें कैसे

घर में आपने अकसर ही मम्मी या फिर बड़े-बूढ़ों के से सुना होगा कि झाड़ू को उल्टा मत रखो क्योंकि यह बुरा होता है या फिर झाड़ू पर पैर मत मारो लक्ष्मी मां नाराज हो जाएंगी वगैरह। वास्तु में घर की हर चीज का बहुत महत्व होता है। झाड़ू से जुड़ी और भी कई बातें हैं जो आप नहीं जानते होंगे। जिस घर में झाड़ू को सही तरीके और दिशा में नहीं रखा जाता उस घर में हमेशा कलह-क्लेश और धन की कमी बनी रहती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह झाड़ू को सही दिशा और ढंग में रखकर घर की खोई हुई खुशियां वापिस ला सकते हैं।

keeping broom in house,broom tips,household tips,home decor tips,broom tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर में झाड़ू का रख-रखाव ढंग से होना बहुत जरूरी

झाड़ू से जानवर को मारना

कुछ लोग घर में कुत्ता या बिल्ली घुस जाने पर उसे झाड़ू के साथ डराते या फिर भगाने की कोशिश करते हैं, मगर वास्तु की दृष्टि से ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है।

पुराना झाड़ू


पुराने हो चुके झाड़ू को जल्द से जल्द फेंक दें, इसे अपनी आंखों के सामने रखने से घर में दरिद्रता आती है। साथ ही झाड़ू मारते वक्त इसे कभी भी खड़ा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है।

keeping broom in house,broom tips,household tips,home decor tips,broom tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, घर में झाड़ू का रख-रखाव ढंग से होना बहुत जरूरी

लकड़ी का झाड़ू

घर में कभी भी लकड़ी के डंडे वाला झाड़ू नहीं रखना चाहिए। लकड़ी का इस्तेमाल हवन और यज्ञ में करना शुभ माना जाता है, ऐसे में घर का कूड़ा-कर्कट साफ करने के लिए इसका उपयोग घर में दुख और दरिद्रता लाता है।

नजरों से दूर


झाड़ू को हमेशा खूद की और घर में आने वाले मेहमानों की नजर से दूर रखें। सूर्यास्त के बाद कभी भी झाड़ू न लगाएं, ऐसा करने से घर में पैसों की तंगी आती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com