अलमारी को व्यवस्थित करने का बेहतरीन समय हैं लॉकडाउन, जानी इसके टिप्स

By: Priyanka Wed, 08 Apr 2020 6:11:11

अलमारी को व्यवस्थित करने का बेहतरीन समय हैं लॉकडाउन, जानी इसके टिप्स

अलमारी घर का अहम हिस्सा होती हैं। व्यवस्थित अलमारी जहां लाइफ को आसान बना देती हैं, वहीं अव्यस्थित अलमारी मुश्किलें बढ़ा देती हैं। कामकाजी लोगों को अपनी अलमारी व्यवस्थित रखने में काफी परेशानी आती हैं लेकिन आप चाहें तो अभी चल रहे लॉकडाउन टाइम में इन टिप्स की मदद से अपनी अलमारी को व्यवस्थित रख सकते हैं-

clean the wardrobe in quarantine,wardrobe in quarantine,household tips,home decor tips,coronavirus ,क्वारंटाइन में वार्डरॉब साफ़ करने का मूड बना रहीं हैं तो करें ऐसे , क्वारंटाइन, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

म्यूजिक ऑन कर लें

सबसे पहले तो काम शुरू करने के पहले अफनी फेवरेट डांस नम्बर्स सेट करें और म्यूजिक ऑन कर लें। पेपी और फास्ट बीट वाले म्यूजिक से आप भी ज्यादा एक्टिव महसूस करेंगे और सच मानिए, इससे आपको काम करने में ज्यादा मदद मिलेगी।

वार्डरोब को खाली करें

या तो आप पूरे वॉर्डरोब में एक बार में एक शेल्फ खाली करें और काम शुरू करें। नहीं तो, अगर आप पूरे मन से काम शुरू कर रहे हैं, तो एक बार में सभी शेळ्फ खाली कर सकते हैं। सभी कपड़ों, जूतों, पर्स आदी को या तो ज़मीन पर कालीन या मैट बिछा कर रखें या फिर बेड पर रख लें।

कपड़े रखने से पहले ध्यान रखें

अलमारी में कपड़े रखने से पहले अलमारी और कपड़े दोनों अच्छी तरह सुखा लें। कपड़े रखने से पहले अलमारी की अच्छी तरह सफाई करें और उसमें पेपर बिछाकर ही कपड़े रखें।

clean the wardrobe in quarantine,wardrobe in quarantine,household tips,home decor tips,coronavirus ,क्वारंटाइन में वार्डरॉब साफ़ करने का मूड बना रहीं हैं तो करें ऐसे , क्वारंटाइन, हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर

बांट लें

सबसे पहले देने वाले कपड़ों, रखने वाले कपड़ों और बिलकुल बेकार हो चुके कपड़ों को अलग-अलग करें। जो कपड़े छोटे हो गए हैं, साइज़ से बड़े हैं या आप जिन्हें पहनकर बोर हो गई हैं, लेकिन वो अब भी पहनने लायक हैं, उन्हें देने के लिए निकाल दें। जिन कपड़ों का रंग खराब हो गया हो, घिस गए हों उन्हें रद्दी में निकालें और जिन कपड़ों को पहनना है उन्हें अलग रख दें।

हटाने वाले समान को अलग करें

अब जो जो कपड़े आपने देने के लिए या रद्दी मानकर अलग किए हैं, इन्हें वार्डरोब से अलग कहीं और रखें। जैसे देने वाले कपड़ों को एक बैग या थैले में डालकर फिलहाल के लिए बेडबॉक्स में डालें। जब कोई मांगने आए या किसी एनजीओ से कॉन्टैक्ट कर इन्हें दान कर दें। रद्दी कपड़ों को भी अलग रखें।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com