Holi 2020 : मिनटों में साफ होगा फ्लोर और दीवारों पर लगा रंग, जानें तरीके

By: Kratika Fri, 06 Mar 2020 2:34:24

 Holi 2020 : मिनटों में साफ होगा फ्लोर और दीवारों पर लगा रंग, जानें तरीके

होली का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है क्योंकि इस त्योहार पर हर कोई रंगों की मस्ती में डूबा हुआ नजर आता है। लेकिन रंगों की यह मस्ती तब चुनौती बन जाती है, जब इसे घर के फ्लोर और दीवारों से निकालने की बारी आती है, क्योंकि होली के खत्म होने के बाद घर की जो हालत होती है, उससे सभी वाकिफ हैं। लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं। हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास टिप्स जिसका इस्तेमाल कर घर में जमे रंगों से छुटकारा पाया जा सकता है।तो आइये जानते है इन टिप्स को ।

cleaning house tips,holi,holi2020,cleaning tips on holi,household tips,festival of colors,home decor tips,cleaning floor,cleaning walls , होली पे घर को साफ करने के टिप्स , फर्श की कैसे करें सफाई, होली 2020, होली पे रंगों से घर को कैसे बचाए

फर्श की कैसे करें सफाई

होली का रंग चारों तरफ फैला है तो इससे परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर घर में सूखा रंग फैला हुआ है तो सबसे पहले इसे एकत्र करके हटा लीजिए।

-बैकिंग सोडा और पानीइनका गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब जहां-जहां होली के रंग के दाग हैं, वहां इसे लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए। अब सूखने के बाद इसे एक कपड़े से अच्छी तरह से साफ कर लें।

- हल्के-फुल्के दागों को साफ करने के लिए सर्फ का पानी तैयार करें और एक ब्रश लीजिए और इसकी सहायता से फर्श को साफ करें।

- कोशिश करें कि होली के रंगों को तुरंत साफ कर लें जिससे कि दाग ज्यादा देर तक न रह पाएं। वहीं अगर यह संभव न हो तो आप गीले रंग के दाग पर पहले से थोड़ा गर्म या गुनगुना पानी डालकर रख दें ताकि जब आप इसे साफ करें तो ये आराम से साफ हो सकें।

cleaning house tips,holi,holi2020,cleaning tips on holi,household tips,festival of colors,home decor tips,cleaning floor,cleaning walls , होली पे घर को साफ करने के टिप्स , फर्श की कैसे करें सफाई, होली 2020, होली पे रंगों से घर को कैसे बचाए

दीवारों की कैसे करें सफाई

-दीवारों को साफ करने के लिए बैकिंग सोडा और पानी का पेस्ट तैयार करें। अब इसे दीवारों पर लगे होली के दागों के ऊपर लगाकर कुछ देर बाद साफ कर लें।

- ध्यान रखें कि केवल उन्हीं दीवारों को साफ किया जा सकता है जिन पर वॉशेबल डिस्टेम्पर किया गया हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com