हाथों में जमी लहसुन-प्याज की दुर्गंध कुछ सेकंड में होगी दूर, आजमाए ये बेहतरीन नुस्खें

By: Ankur Thu, 04 Feb 2021 5:19:24

हाथों में जमी लहसुन-प्याज की दुर्गंध कुछ सेकंड में होगी दूर, आजमाए ये बेहतरीन नुस्खें

अक्सर घर पर काम करते समय गृहणियां सब्जी और लहसुन-प्याज काम में लेती हैं जिनकी स्मैल कई घंटों हाथ में ही रह जाती हैं। यह स्मैल दूसरों के साथ ही खुद को भी परेशान करती हैं। कई बार हाथ धोने के बाद भी यह दुर्गंध आसानी से दूर नहीं होती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से हाथों में आने वाली लहसुन-प्याज की दुर्गंध कुछ सेकंड में ही दूर हो जाएगी। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

नमक रहेगा फायदेमंद

सब्जियों को छिलने के बाद हाथों पर नमक रगड़ें। करीब 2-3 मिनट के बाद इसे ताजे पानी से धो लें। इससे हाथों से आने वाली तेज गंध दूर होगी। साथ ही आपके हाथ पहले से ज्यादा साफ और मुलायम होंगे।

home tips,kitchen tips,home remedies,smell in hands ,होम टिप्स, किचन टिप्स, घरेलू नुस्खें, हाथों में दुर्गंध,

नींबू आएगा काम

हाथों से आने वाली तेज महक को दूर करने के लिए नींबू बेहद फायदेमंद रहेगा। विटामिन सी से भरपूर नींबू की तेज व अच्छी महक प्याज, लहसुन व अन्य सब्जियों की तेज स्मैल को दूर करने का काम करता है। इससे इस्तेमाल करने के लिए नींबू के काट कर हाथों पर रगड़ें। इसके अलावा एक बाउल में गुनगुने पानी और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। फिर इसमें हाथों को कुछ देर के लिए डुबोएं। इससे सब्जियों की तेज व जिद्दी महक दूर होकर साफ, मुलायम व ग्लोइंग हाथ मिलेंगे।

टूथपेस्ट करें इस्तेमाल

दांतों की चमक व मुंह की बदबू दूर करने के साथ इससे हाथों में आने वाली तेज गंध से राहत पाई जा सकती है। इसके लिए 1/2 चम्मच या जरूरत अनुसार टूथपेस्ट लेकर उससे हाथों की मसाज करें। इससे अपनी अंगुलियों के बीच से अच्छे से रब करें। फिर ताजे पानी से हाथों को धोएं। ध्यान रखें कि जेल वाले टूथपेस्‍ट का इस्तेमाल ना करें।

home tips,kitchen tips,home remedies,smell in hands ,होम टिप्स, किचन टिप्स, घरेलू नुस्खें, हाथों में दुर्गंध,

कॉफी रहेगी बेस्ट

कॉफी से भी हाथों में लहसुन, प्याज, मछली आदि चीजों की तेज महक को कम किया जा सकता है। इसके लिए 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर लेकर उससे हाथों की मसाज करें। फिर ताजे पानी से हाथ धोएं। इससे तेज महक से छुटकारा मिलने के साथ साफ और मुलायम होंगे।

सिरका और बेकिंग सोडा भी कारगर

सिरका व बेकिंग सोडा में मौजूद तत्व हाथों से आने वाली तेज महक को कम करने में मदद करते हैं। ऐसे में प्याज, लहसुन, मछली आदि चीजों को काटने के बाद आप इससे हाथों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा में जरूरत अनुसार सिरका डालकर पेस्ट बनाएं। फिर उससे अपने हाथों को रगड़ें। 2-3 मिनट तक इससे मसाज करने के बाद हाथों को पानी से धोएं। इससे महक जल्दी ही दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़े :

# सिर्फ 3 चीजों से घर पर भी बनाया जा सकता हैं हैंड सैनिटाइजर, जानें तरीका

# क्या आपके खाने में भी हो गया हैं नमक ज्यादा, इन 5 तरीकों से दूर करें इसकी समस्या

# अब नहीं आएंगे प्याज काटते समय आंखों से आंसू, ये बेहतरीन टिप्स आजमाकर देखें

# खून चूसने वाले खटमल से पाना चाहते हैं छुटकारा, आजमाए ये आसान उपाय

# काली मिर्च का इस्तेमाल बनाएगा आपके कई काम आसान, आइये जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com