World Brain Tumor Day 2022: ब्रेन ट्यूमर का मरीज कितने दिन रह सकता है जिंदा? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

By: Pinki Wed, 08 June 2022 4:43:55

World Brain Tumor Day 2022: ब्रेन ट्यूमर का मरीज कितने दिन रह सकता है जिंदा? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे (World Brain Tumor Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर हम आपको बता रहे हैं कि ब्रेन ट्यूमर क्या है, ब्रेन ट्यूमर के क्या लक्षण हैं, ब्रेन ट्यूमर का खतरा किसे है, ब्रेन ट्यूमर कितना घातक है, ब्रेन ट्यूमर के क्या कारण हैं और ब्रेन ट्यूमर का मरीज कितने साल जी सकते है। ब्रेन ट्यूमर दरअसल मस्तिष्क में कोशिकाओं (tissues) के अनावश्यक या असामान्य रूप से बढ़ जाने की स्थिति है, जो ट्यूमर या एक गांठ का रूप ले लेती है। केवल एक तिहाई ब्रेन ट्यूमर कैंसर वाले होते हैं। ब्रेन ट्यूमर के दिमाग की नसों, रक्त वाहिकाओं या ऊतकों में फैलने की वजह से दिमाग का कामकाज प्रभावित होने के साथ पूरा स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। दिमाग में बनने वाले ट्यूमर को प्राइमरी ट्यूमर कहा जाता है। आपके शरीर के एक अलग हिस्से में बनने के बाद दिमाग में फैलने वाले ट्यूमर को सेकेंडरी ट्यूमर या मेटास्टेटिक ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है।

world brain tumor day 2022,brain tumour,health news,Health tips

ब्रेन ट्यूमर का खतरा किसे है?

ब्रेन ट्यूमर बच्चों और वयस्कों को प्रभावित करता है और किसी भी उम्र में विकसित हो सकता है। इसका जोखिम लड़कियों की तुलना में लड़कों को अधिक है। मेनिंगियोमा एक प्रकार का ब्रेन ट्यूमर है, जो आमतौर लड़कियों को होता है। सबसे गंभीर प्रकार का ब्रेन ट्यूमर 'ग्लियोब्लास्टोमा' है, जो उन लोगों में अधिक आम होता जा रहा है जो सामान्य जनसंख्या आयु के हैं।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण


- सिरदर्द जो सुबह में अधिक गंभीर हो सकता है
- दौरे पड़ना
- भाषा को सोचने, बोलने या समझने में कठिनाई
- आपके शरीर के एक हिस्से या एक हिस्से में कमजोरी या लकवा
- संतुलन की समस्या या चक्कर आना
- कम दिखाई देना
- कम सुनाई देना
- चेहरे का सुन्न होना या झुनझुनी होना
- उलटी अथवा मितली
- भ्रम और भटकाव

ब्रेन ट्यूमर के कारण

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्रेन ट्यूमर तब विकसित होता है जब किसी कोशिका के गुणसूत्रों पर कुछ जीन क्षतिग्रस्त हो जाते हैं और अब ठीक से काम नहीं करते हैं, लेकिन वे निश्चित नहीं हैं कि ऐसा क्यों होता है। आपके गुणसूत्रों में आपका डीएनए आपके पूरे शरीर की कोशिकाओं को बताता है कि क्या करना है । यह उन्हें बताता है कि कब बढ़ना है, कब विभाजित करना है या गुणा करना है और/या कब मरना है।

world brain tumor day 2022,brain tumour,health news,Health tips

ब्रेन ट्यूमर का मरीज कितने दिन जी सकता है?

हर प्रकार के ब्रेन ट्यूमर के लिए जीवित रहने की दर बीमारी की गंभीरता और समग्र स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। मेनिंगियोमा ट्यूमर में पांच साल की जीवित रहने की दर यह है-

- 14 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 96% से अधिक
- 15 से 39 वर्ष की आयु के लोगों में 97%
- 40 और उससे अधिक उम्र के वयस्कों में 87% से अधिक

क्या ब्रेन ट्यूमर को रोका जा सकता है?


चिंता की बात है कि आप ब्रेन ट्यूमर को रोक नहीं सकते है। स्मोकिंग और रेडिएशन खतरों से बचकर ब्रेन ट्यूमर के विकास के जोखिम को कम किया जा सकता है। अगर आपके परिवार में किसी को ब्रेन ट्यूमर का पता चला है, तो आपको अपनी जांच करानी चाहिए। यदि आपको ब्रेन ट्यूमर है और आप इसका इलाज करा रहे हैं, तो उपचार और लक्षणों की निगरानी करने के लिए नियमित रूप से अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। यदि आपके ब्रेन ट्यूमर के लक्षण बदतर हो रहे हैं या नए लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ब्रेन ट्यूमर के इलाज के बाद भी, आपको नियमित रूप से डॉक्टर से मिलना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# World Brain Tumor Day 2022: गंभीर सिरदर्द की बनी रहती है शिकायत तो बड़े खतरे में हैं आप, हो सकती है ये जानलेवा बीमारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com