ऑफिस में इन खराब आदतों की वजह से बढ़ सकता है आपका वजन

By: Pinki Mon, 15 Jan 2024 09:28:21

ऑफिस में इन खराब आदतों की वजह से बढ़ सकता है आपका वजन

वजन घटाना सचमुच एक बड़ी समस्या बना हुआ है। वजन के लगातार बढ़ने के पीछे आज सबसे बड़ा कारण है लंबे समय तक बैठे-बैठे काम करना। कई घंटों तक लगातार एक ही जगह पर बैठकर काम करने वालों का न सिर्फ वजन बढ़ता है, बल्कि इससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपका भी काम लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहने का है तो हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपना वजन घटा सकते हैं। जी हां, ऑफिस में कुछ हेल्दी टिप्स फॉलो करके शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल किया जा सकता हैं। इन टिप्स की मदद से न सिर्फ वजन कंट्रोल में रहेगा साथ थी लंबे समय तक बैठे रहने से होने वाली शारीरिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा। इसके लिए बस आपको अपनी कुछ गलत आदतों को छोड़ना होगा।

bad office habits,increase weight,unhealthy workplace practices,office habits affecting weight,weight gain at work,sedentary office habits,office lifestyle impact on weight,avoiding weight gain in the office,healthy work habits,workplace wellness tips

डेस्क से चिपके रहना

कई लोग डेस्क पर लगातार बैठकर काम करने में लगे रहते हैं। अगर आपकी भी यह आदत है तो सबसे पहले इसको बदल दें। इस तरह की आदतों की वजह से शरीर का वजन तेजी से बढ़ सकता है। दरअसल, आप अपने ऑफिस का टास्क पूरा करने के लिए अपने शरीर की एक्टिविटी पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसकी वजह से आपके शरीर की कैलोरी बर्न नहीं होती है। इस स्थिति में शरीर का वजन बढ़ सकता है।

bad office habits,increase weight,unhealthy workplace practices,office habits affecting weight,weight gain at work,sedentary office habits,office lifestyle impact on weight,avoiding weight gain in the office,healthy work habits,workplace wellness tips

काम का स्ट्रेस

काम का स्ट्रेस लंबे समय तक लेने की वजह से शरीर का वजन बढ़ सकता है। इसलिए ऑफिस के काम को कभी भी स्ट्रेस के रूप में न लें। बल्कि काम को आराम-आराम से दिल लगाकर पूरा करने की कोशिश करें। इससे आपके शरीर का वजन कंट्रोल रहेगा। वहीं, बढ़ते वजन की परेशानी से छुटाकारा मिल सकता है साथ ही मानसिक चिंता से भी छुटकारा मिलेगा।

bad office habits,increase weight,unhealthy workplace practices,office habits affecting weight,weight gain at work,sedentary office habits,office lifestyle impact on weight,avoiding weight gain in the office,healthy work habits,workplace wellness tips

लंच सही समय पर न करना

ऑफिस में काम के लोड के चलते कई बार हम लंच को स्किप कर देते हैं या फिर देरी से लंच करते हैं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। आपकी यह आदत आपका वजन बाधा सकती है। इसलिए कोशिश करें कि लंच हमेशा समय पर करें। कभी भी लंच को स्किप न करेँ। इसे आपके शरीर का वजन संतुलित रहेगा।

जल्दी-जल्दी खाना

काम के चक्कर में कई बार हम जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं तो आपको बता दे ऐसा बिलकुल ही न करें। ऐसा करने से आपकी पाचन क्रिया प्रभावित हो सकती है और आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं।

bad office habits,increase weight,unhealthy workplace practices,office habits affecting weight,weight gain at work,sedentary office habits,office lifestyle impact on weight,avoiding weight gain in the office,healthy work habits,workplace wellness tips

अन हेल्दी खाना

काम में व्यस्त होने के कारण कई बार लोग कुकीज जैसी कई अन हेल्दी चीजों का सेवन दिनभर करते रहते है। जिसके कारण आपके शरीर में कैलोरी बढ़ने लगती है और मोटापा बढ़ सकता है।

bad office habits,increase weight,unhealthy workplace practices,office habits affecting weight,weight gain at work,sedentary office habits,office lifestyle impact on weight,avoiding weight gain in the office,healthy work habits,workplace wellness tips

लेट नाइट शिफ्ट

लेट नाईट तक शिफ्ट करने के कारण कई लोग रात में देर से सोते है और ऐसे लोग भूख लगने पर जरूरत से ज्यादा कैलरी लेते है। जिस वजह से मोटापे की समस्या हो सकती है। लेट नाइट शिफ्ट में लोग अक्सर समय से खाना नहीं खा पाते। उनके खाने का समय रोजाना बदलता रहता है।

ये भी पढ़े :

# पीरियड ब्लड खोलता है सेहत के राज, इन संकेतों को इग्नोर करना हो सकता खतरनाक

# भीषण गर्मी से बच्चों को कैसे बचाएं, जानिए कुछ आसान टिप्स

# गर्मी में बच्चों के साथ वॉटर पार्क जाने का है प्लान तो इन बातों का रखें ध्यान

# गर्भावस्था में ब्लडप्रेशर की समस्या, कंट्रोल करने के लिए करें ये उपाय

# दिल की बीमारी से लेकर पेशाब की जलन से छुटकारा दिलाता है 'फालसा', खाने के ये फायदे चौंका देंगे आपको

# सिरदर्द और माइग्रेन से लेकर ब्लड प्रेशर को भी रखें कंट्रोल में, ‘फुट मसाज’ से होंगे और भी कई फायदे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com