बारिश के मौसम में कान के संक्रमण से बचे, अपनाये ये तरीके

By: Megha Wed, 15 Aug 2018 3:24:42

बारिश के मौसम में कान के संक्रमण से बचे, अपनाये ये तरीके

बारिश का ठंडा ठंडा मौसम किस अच्छा नही लगता है। चारो तरफ हरियाली ही नजर आने लगती है लेकिन ये मौसम बीमारी का संकेत भी देता है। आमतोर बारिश का मौसम में कानो से सम्बन्धित समस्या उत्पन्न हो जाती है। कान के बाहरी भाग में जीवाणु और फंफूदी के संक्रमण बारिश के मौसम में बढ़ जाते हैं। आज हम आपको इससे बचने के उपायों के बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में....

*नहाते समय कान में रुई लगाकर पानी जाने से बचाएं। कान को ज्यादा साफ न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे कान की त्वचा में चोट लगने और इसके बाद संक्रमण होने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।

*बरसात के मौसम में ठंडे पदार्थों के अधिक सेवन से बचना चाहिए। जुकाम या गला खराब होने पर शीघ्र ही इनका इलाज कराएं।

ear,monsoon season,ear care tips,simple health tips,Health,health care tips,monsoon health care tips ,कान


*तैराकी के समय ईयर प्लग का इस्तेमाल करना चाहिए।ऐसा कर के बारिश के मौसम में कान से संबंधित बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। जरूरत पड़ने पर नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

* किसी भी ऐसी चीज़ का प्रयोग न करे जिससे कान में दर्द होने लगे। साथ ही बारिश के पानी में भीगने से भी बचे क्यूंकि इससे भी संक्रमण का खतरा बनता है।


* चिकित्सक से बिना सलाह किए किसी भी दवा का प्रयोग न करे और साथ ही उचित समय ही इसकी जांच भी करवा ले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com