चटपटी इमली का चटकारा पड़ सकता हैं सेहत पर भारी, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

By: Neha Fri, 20 Jan 2023 5:11:50

चटपटी इमली का चटकारा पड़ सकता हैं सेहत पर भारी, जानें इसके साइड इफेक्ट्स

इमली को देखते ही सभी को अपना बचपन याद आ जाता हैं जहां स्कूल से लौटते समय चटपटी इमली खाना सभी पसंद करते थे। आज भी कई लोग इमली का सेवन रोजाना करते हैं और भोजन में खट्टापन लाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चटपटी इमली का चटकारा आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता हैं। इमली में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल भी मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को दूर तो करती हैं लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा से ज्यादा सेवन नुकसानदायक होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इमली के साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इन नुकसान के बारे में...

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

गले में खराश की समस्या

जिन लोगों को अक्सर गले में खराश बनी रहती है, उन्होंने इमली का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इमली की तासीर ठंडी होती है। जिसकी वजह से अधिक मात्रा में इमली का सेवन करने से गले में खराश की समस्या बढ़ सकती है।

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

पाचन संबंधी समस्या

इमली एक एसिडिक फल है। जब इसे खाते हैं तो पेट में गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में एसिड का स्तर बढ़ जाता है। एसिड रिफ्लक्स’ जैसी पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। इसलिए इससे दूरी करना बेहतर है।

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

एलर्जी की समस्या

जिन लोगों को इमली का सेवन करने से एलर्जी होती है, उन्हें इमली का सेवन करने से बचना चाहिए। नही तो इमली खाने से स्किन पर चकत्ते, उल्टी, खुजली जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

ब्लड सेल्स को नुकसान

अगर किसी प्रकार की दवाई का उपयोग कर रहे हैं तो इमली को खाने से बचना चाहिए। इसका अधिक सेवन ब्लड की सेल्स को सिकोड़ सकता है। इमली में खून को पतला करने वाले गुण पाए जाते हैं। इसलिए, अगर आप खून को पतला करने वाली किसी दवा का सेवन कर रहे हैं, तो इमली का उपयोग बिल्कुल न करें।

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

दांतों की समस्या

अधिक मात्रा में इमली का सेवन करने से दांतों की समस्या हो सकती है। क्योंकि इमली में एसिडिक तत्व पाए जाते हैं, जो दांतों की सतह को नुकसान पहुंचता हैं। इसलिए इमली का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

ब्लड शुगर लेवल घटाता है

अधिक इमली का सेवक ब्लड शुगर लेवल कम कर सकता है। शुगर के रोगी अगर पहले से डायबिटीज की कोई दवा का सेवन कर रहे हैं तो इमली का सेवन करने से बचना चाहिए।

spicy tamarind can be heavy on health know its side effects,Health,healthy living

गर्भवती महिलाओं को समस्या

अधिक मात्रा में इमली का सेवन करने से गर्भवती महिलाओं को समस्या हो सकती है। क्योंकि अधिक मात्रा में इमली का सेवन करने से रक्तस्राव का जोखिम बढ़ सकता है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को भी इमली का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com