पीरियड्स से जुडी गलतफहमियां जिन्हें हम मानते है

By: Megha Mon, 31 July 2017 5:06:23

पीरियड्स से जुडी गलतफहमियां जिन्हें हम मानते है

अक्सर जब लडकियों को माहवारी आती है तो उन्हें सबसे अलग कर दिया जाता है। वह किसी भी काम को नहीं कर सकती है और न ही किसी भी स्थान पर जा सकती है। उनके लिए सिर्फ एक जगह होती है उन्हें एक बंद कमरे में रहना है क्योकि उनकी छाया किसी पर भी पड़ेगी तो वह अशुद्ध हो जायेगा। लोगो में आज भी इसको लेकर गलतफहमियां है और वह लडकियों अशुद्ध माना जाता है। इन गलतफहमियो की वजह से वह कही जा नहीं सकती है और न ही किसी भी काम का हिस्सा बन सकती है। तो आइये जानते है इन गलतफहमियो के बारे में.........

# पोधो को छुने की मनाही

पौधों को पानी नहीं देना है वरना वह मुरझा जाएँगे। लडकियों को इन दिनों अशुद्ध समझा जाता है और उन्हें पोधो को छुने तक नहीं दिया जाता है।

# अचार को न छुए

अचार को मत छूना वरना वह खराब हो जायेगा ऐसा भी बोला जाता है। अगर वह हाथ लगाएगी तो उसमे फफूंद पद जाएगी।

health tips in hindi,myths related to menstrual cycle,menstrual cycle,myths,healthy living in hindi

# पापड़ को न छुए

पापड़ से दूर रहने के लिए बोला जाता है की उनके हाथ लगाने से पापड़ का रंग बदल जायेगा। लडकियों के हाथ लगते ही वह पाना रंग बदलकर किसी और रंग का हो जाता है या उसमे फंगस लग जाती है।

# सम्बन्ध न बनाये

इस दौरान सम्बन्ध नहीं करने के लिए बोला जाता है जाती है।इस दौरान सम्बन्ध करने से पति को बीमारी हो सकती है।

# रसोई घर में नही जाना

आज भी लोगो में गलत फहमी है की इस दौरान रसोई से बाहर रहना है। ऐसा मानते है की ऐसे समय रसोई घर में जाने से खाना अशुद्ध हो जाता है।

# घर से बाहर नहीं जाना

लोगो में आज भी आदत बनी हुई है इस दौरान लडकियों को घर से बाहर रहना चाहिए क्योकि वो ऐसे में घर का वातावरण खराब कर देती है।

# टोटके के रूप

लोगो का मानना है की इस समय का खून गंदा होता है और इसका प्रयोग जादू या टोने टोटके में किया जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com