वेजाइना के इर्द-गिर्द बालों से जुड़ी 5 रोचक बातें, अक्सर नहीं होती महिलाओं को पता

By: Pinki Tue, 02 Jan 2024 09:42:34

वेजाइना के इर्द-गिर्द बालों से जुड़ी 5 रोचक बातें, अक्सर नहीं होती महिलाओं को पता

महिलाएं हो या लड़कियों को वेजाइना के इर्द-गिर्द बाल होना कुछ खास पसंद नहीं होता है। इसीलिए वो वैक्स की मदद से इन अनचाहे बालों से मुक्ति पाती हैं। 15 साल की उम्र से ही सभी लड़कियों को योनि में घने बाल आने लगते हैं। वेजिना पर निकलने वाले बालों को प्यूबिक हेयर कहते हैं। वेजाइना के पास बाल होना एक कुदरती प्रक्रिया है और हर कुदरती प्रक्रिया का कुछ महत्व होता है। आमतौर पर महिलाओं को प्‍यूबिक एरिया में उगने वाले बालों के बारे में केवल इतनी ही जानकारी है कि उन्हें रिमूव करने से वेजाइना क्‍लीन रहती है। लेकिन आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आपको प्‍यूबिक एरिया में उगने वाले बालों के विषय में कुछ ऐसी रोचक जानकारी देंगे, जो आपको पहले से नहीं पता होगी।

vaginal hair care tips,managing vaginal hair,vaginal grooming practices,understanding vaginal hair growth,proper care for pubic hair,hygiene for vaginal hair,grooming guide for pubic hair,vaginal hair removal methods,pubic hair maintenance tips,health aspects of vaginal hair,women intimate hair care,cultural perspectives on pubic hair,vaginal hair and self-care,vaginal hair styling options,embracing natural vaginal hair

वेजाइनल हेयर की लेंथ

प्यूबर्टी आने के साथ-साथ महिलाओं के प्यूबिक एरिया में बाल उगना शुरू हो जाते हैं। बालों के उगने की शुरुआत इनर थाईज से होती है और फिर उम्र के बढ़ने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ प्यूबिक बोन तक हो जाती है। यह बाल बिलकुल उसी तरह काम करते हैं जैसे आईलैशेज आंखों के लिए करती है। जिस तरह से आंखों को आईलैशेज धूल-मिटटी से बचाते है उसी तरह वेजाइनल हेयर वेजाइना के अंदर किसी भी प्रकार की गंदगी को प्रवेश नहीं करने देते। वेजाइना के बाल सिर के बाल की तरह लगातार लंबे नहीं होते जाते हैं, उनकी एक निश्चित लंबाई होती है, उसके बाद इनका बढ़ना बंद हो जाता है।

वेजाइना के बाल और हाइजीन


बहुत सी महिलाओं की धारणा है कि वेजाइना को साफ रखने के लिए प्‍यूबिक एरिया के बाल को रिमूव कर देना चाहिए। लेकिन आपको बता दे वेजाइना की साफ-सफाई से इन बालों का कोई लेना देना नहीं हैं। बल्कि यदि वेजाइना के आस-पास बाल हैं, तो यह इससे आपकी वेजाइना अधिक सुरक्षित रहती है क्यूंकि ये गंदगी को प्रवेश करने से रोकते हैं।

vaginal hair care tips,managing vaginal hair,vaginal grooming practices,understanding vaginal hair growth,proper care for pubic hair,hygiene for vaginal hair,grooming guide for pubic hair,vaginal hair removal methods,pubic hair maintenance tips,health aspects of vaginal hair,women intimate hair care,cultural perspectives on pubic hair,vaginal hair and self-care,vaginal hair styling options,embracing natural vaginal hair

क्या बाल बनते है वेजाइना से आने वाली बदबू की कारण?

नहीं, यह एक मिथ है। वेजाइना से बदबू आने के पीछे बाल जिम्मेदार नहीं होते है। अगर प्‍यूबिक एरिया में बाल हैं, तो उनके होने या न होने की वजह से वेजाइना से गंध नहीं आती है। बल्कि एक शोध से यह ज्ञात होता है कि जैसे शरीर के अन्य भागों में पसीना आता है, ठीक उसी प्रकार वेजाइना में भी पसीना आता है और उसी पसीने की वजह से वेजाइना से बदबू आती है।

क्‍या शेव करने से बढ़ जाती है वेजाइना के बाल की लेंथ?

महिलाओं के मन में कई बार यह सवाल उठता है कि यदि वह वेजाइना के बालों को शेव करेंगी तो वहां ज्यादा बाल उगने लगेंगे। ऐसा नहीं है, वेजाइनल हेयर को शेव करने पर भी वह अपनी लेंथ के मुताबिक ही उगेंगे। हां यह जरूर कहा जा सकता है कि जब आप रेजर की मदद से प्‍यूबिक एरिया पर उग रहे बाल हटाती हैं, तो जब दोबारा बाल उगना शुरू होते हैं तो उस स्थान पर खुजली की शिकायत हो सकती है और लगातार शेव करने से बाल अधिक हार्ड हो जाते हैं, जिसकी वजह से वह चुभने में भी लगते हैं।

vaginal hair care tips,managing vaginal hair,vaginal grooming practices,understanding vaginal hair growth,proper care for pubic hair,hygiene for vaginal hair,grooming guide for pubic hair,vaginal hair removal methods,pubic hair maintenance tips,health aspects of vaginal hair,women intimate hair care,cultural perspectives on pubic hair,vaginal hair and self-care,vaginal hair styling options,embracing natural vaginal hair

क्या जीवन भर रहते हैं प्‍यूबिक एरिया में बाल?

महिलाओं के मन में यह भी सवाल उठता है कि क्या प्‍यूबिक एरिया के बाल जीवन भर रहते हैं। तो आपको बता दे, ऐसा नहीं है, बढ़ती उम्र के साथ जैसे सिर के बाल झड़ना शुरू हो जाते है उसी तरह प्‍यूबिक एरिया में उग रहे बाल भी समय के साथ हम होना शुरू हो जाते हैं।

ये भी पढ़े :

# वेजाइना के अंदर गंदगी को प्रवेश करने से रोकते है बाल, इन्हें हटाने से पहले जरूर जान लें ये 6 जरुरी बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com