गुणों का भंडार हैं अजवाइन, जानें इसके सेवन से मिलने वाले ये 10 फायदे

By: Neha Wed, 25 Jan 2023 3:32:44

गुणों का भंडार हैं अजवाइन, जानें इसके सेवन से मिलने वाले ये 10 फायदे

भारतीय रसोई में कई मसाले मौजूद हैं जिसमें से एक है अजवाइन। यह भोजन का स्वाद बढ़ाने का काम करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही अजवाइन एक औषधि का काम भी करती हैं जो कई बीमारियों को दूर करने में मदद करती हैं। अजवाइन के बीजों में प्रोटीन, फैट, फाइबर, मिनरल्स, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, कैरोटीन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, थायमिन और कार्बोहाइड्रेट जैसे कई पोषक तत्व मौजूद हैं। अजवाइन की तासीर गर्म होती है इस वजह से इसका इस्तेमाल सर्दी के दिनों में सबसे ज्यादा सही होता है। अगर आप नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं तो आपको कई बीमारियों से राहत मिलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं अजवाइन के सेवन से आपको क्या-क्या फायदे होंगे।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

अनिद्रा की समस्या होगी दूर

अगर किसी को अच्छी तरह से नींद नहीं आती है तो अजवाइन खाने से उसे फायदा मिल सकता है। रात में खाना खाने के बाद अजवाइन को गर्म पानी के साथ पी लें या फिर इसे चबाकर खा लें। ऐसा करने से एकदो दिन में नींद की समस्या दूर जाएगी। अजवाइन को दिन में एक ही बार थोड़ी मात्रा में लें ज्यादा खाने से परेशानी भी बढ़ सकती है।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

डायरिया से मिलेगी राहत

डायरिया के मरीजों के लिए भी अजवाइन का सेवन काफी फायदेमंद होगा। रात को सोने से पहले आप 1 गिलास गर्म पानी करें। इसमें 1 चम्मच अजवाइन को अच्छे से गर्म करें। पानी का सेवन आप सोने से 30 मिनट पहले करें। इसे पीने से डायरिया और पेट से जुड़ी समस्याओं से आपको आराम मिलेगा।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

कंट्रोल रहेगा ब्लड प्रेशर

ब्लड प्रेशर से दिल की बीमारी होने का खतरा बढ़ जात है। ऐसे में अजवाइन का सेवन फायदेमंद साबित होता है। दरअसल, अजवाइन कैल्शियम को हार्ट में घुसने से रोकता है और इसे रिलेक्स करके खुन की नलियों को चौड़ा करने का काम करता है, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

कमर दर्द होगा कम

यदि आपको कमर में दर्द रहती है तो सोने से पहले 1 चम्मच भुनी हुई अजवाइन का सेवन करें। अजवाइन खाने के बाद आप 1 गिलास गर्म पानी जरुर पिएं। परंतु अजवाइन का सेवन आप खाना खाने के बाद ही करें। इससे आपको कमर दर्द से आराम मिलेगा। अजवाइन का लेप बनाकर भी आप लगा सकते हैं इससे भी आपको काफी आराम मिलेगा।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

सर्दी-जुकाम से मिलेगी राहत

सर्दी-जुकाम की समस्या से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं। 1 चम्मच अजवाइन में 1 चुटकी काला नमक मिलाकर खाएं। इसके बाद 1 गिलास गर्म पानी जरुर पिएं। इससे आपको सर्दी-खांसी जैसी समस्या से आराम मिलेगा।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

कब्ज से मिलेगा आराम

अजवाइन का इस्तेमाल कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए भी किया जाता है। रात में एक गिलास गर्म पानी के साथ अजवाइन खाने से कब्ज की समस्या दूर होगी। इसके अलावा आप इसे हल्का भूनकर भी खा सकते हैं। इसे खाने से पेट साफ हो जाएगा। यह देसी इलाज बहुत से लोग करते भी हैं।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

बेड कोलेस्ट्रॉल होगा कम

अजवाइन पानी शरीर से गंदे LDL कोलेस्ट्रॉल बाहर निकालने काम करता है। चूहों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि अजवाइन के बीज का अर्क कुल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड और खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में प्रभावी था। इतना ही नहीं अजवाइन के सेवन से हार्ट के लिए फायदेमंद अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी बढ़ाता है।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

अस्थमा में राहत

अजवाइन में जो कार्वाकोल नाम का एसेनशियल ऑयल होता है वह ब्रोंकोडाइलेटरी प्रभाव के कारण जाना जाता है। ये कफ से राहत दिलाने में मदद करता है, यानि श्वसन नली के जमे हुए बलगम या कफ को कम करके दमा के परेशानी को कम करने में सहायता करती है।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

फेफड़ों के लिए फायदेमंद

अजवाइन आपके फेफड़ों को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। साथ ही खांसी से और कफ से बचाव करने में भी कारगर साबित होता है। इसके अलावा अजवाइन का सेवन करने से अस्थमा होने का खतरा कम हो जाता है।

celery is a storehouse of qualities know these 10 benefits of consuming it,Health,healthy living

जोड़ों के दर्द में दिलाए राहत

अक्सर सर्दियों के दिनों में हड्डियों के जोड़ों मे दर्द की शिकायत लोग करते हैं। रात में खाना खाने के एक घंटे बाद एक चिम्मच अजवाइन का सेवन करने से दर्द से राहत मिलती है। आप अजवाइन को चबाकर खा सकते हैं। इसे खाने के बाद गर्म पानी जरूर पिएं। ऐसा करने से हड्डियों के दर्द से काफी राहत मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com