अपनी सहेली की शादी में दिखना हैं डिफरेंट, ट्राई करें ड्रेस से जुड़े ये बेहतरीन आइडियाज

By: Ankur Tue, 02 Feb 2021 2:11:15

अपनी सहेली की शादी में दिखना हैं डिफरेंट, ट्राई करें ड्रेस से जुड़े ये बेहतरीन आइडियाज

शादियों का सीजन आने वाला हैं और इन दिनों में सभी को अपने परिचितों की शादी का इंतजार रहता हैं। खासतौर से लड़कियों को अपनी सहेलियों की शादी में शुमार होने की चाहत होती हैं। हांलाकि शादी में सभी की नजरें दुल्हन पर रहती हैं लेकिन दुल्हन के साथ ही उनकी सहेलियां भी रहती हैं। ऐसे में सभी सहेलियों की चाहत होती हैं कि उनका लुक भी बेहद आकर्षक दिखें। इसके लिए वे बहुत पहले से तैयारी करने लग जाती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए ड्रेस से जुड़े कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी सहेली की शादी में डिफरेंट लुक पा सकेंगी।

fashion tips,fashion tips in hindi,dressing tips,friends marriage dressing ideas ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ड्रेसिंग टिप्स, सहेली की शादी के ड्रेसिंग आइडियाज

हल्दी में होगा नया रंग

आप हमेशा से ही देखते आ रहें कि दुल्हन के साथ-साथ उनकी सहेलियां भी पीले रंग की ड्रेस ही पहनती हैं। क्यों न इस बार किसी और रंग का प्रयोग किया जाए जैसे कि 'हरा', यह रंग आजकल चलन में है, आप इस रंग की कोई ड्रेस पहन सकती हैं। हरे रंग की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी आप पर खूब जचेगी अगर आप हल्के हरे रंग का प्रयोग करें तो भी आप खुद को एक नया लुक दे सकती हैं। हल्के हरे रंग की क्रॉप टॉप वाली साड़ी, सिल्वर रंग के चांद वाले झुमके, और न्यूड लिपस्टिक आपको एक अच्छा लुक देंगे।

मेंहदी में चढ़ेगा लाल रंग

मेंहदी की भी अपनी एक अलग खासियत होती है। इस रस्म में भी आपको सबसे सुंदर दिखना होता है, जिससे सभी आपकी तारीफ करें। मेंहदी में आप गहरे लाल रंग का प्रयोग कर सकती हैं, यह आपको एक ग्लैमरस लुक देगा। आप गहरे लाल रंग का सिल्की गाउन या लहंगा पहन सकती हैं और उसके साथ आप चाहें तो गोल्डन झुमके पहन सकती हैं जो आपको एक डायनामिक लुक देगा। लाल रंग के साथ आप कुछ डार्क शेड में मेकअप कर सकती हैं और गोल्डन चूड़ियां या कड़े भी पहन सकती हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,dressing tips,friends marriage dressing ideas ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ड्रेसिंग टिप्स, सहेली की शादी के ड्रेसिंग आइडियाज

संगीत में दिखेंगी सबसे सुंदर

संगीत की धुन में शामिल होने के लिए भी आपको एक डिफरेंट लुक की जरूरत होती है। संगीत जैसी रस्म में आपको कुछ मल्टी कलर की ड्रेस ट्राई करना चाहिए, जिससे आप और आपकी ड्रेस सबसे अलग लगे। संगीत में आप मल्टी कलर हल्का सूट या राजस्थानी डिजाइन वाला लहंगा पहन सकती हैं, जो आपको एक नया अंदाज देगा और आप फ्री रहकर डांस भी कर सकेंगी। अगर आप सूट पहनना चाहती हैं तो आप किसी एक रंग का सूट पहने और उसके साथ मल्टी कलर का दुपट्टा ले सकती हैं। यदि आप चाहती हैं कि आप मल्टी कलर का लहंगा पहनें तो, आप उसके साथ सिल्वर झुमके, नेकलेस और चूड़ियां भी पहन सकती हैं जो आपको एक रॉयल लुक देगा।

शादी की रात सबसे खास

शादी वाले दिन स्टेज पर आती दुल्‍हन के साथ-साथ सबकी नजरें उसके साथ आ रही सहेलियों पर भी जाती है। शादी के दिन आपको खास दिखने के साथ सुंदर भी दिखना होता है इसके लिए आप चाहें तो न्यूड कलर का बॉर्डर वाला थोड़ा हैवी लहंगा पहन सकती हैं और उसे एक अच्छे लुक में ड्रेप कर सकती हैं। किसी डार्क या सिल्वर कलर की ज्‍वेलरी के साथ थोड़ा डार्क मेकअप करने के बाद आप शादी के लिए एक आकर्षक लुक पा सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर

# दिशा पटानी का अजीबोगरीब स्वेटर बटोर रहा सुर्खियां, कीमत कर देगी हैरान

# ये तीन हेयरस्टाइल होती हैं मिनटों में तैयार, आपकी हर ड्रेस के साथ करेगी मैच

# लड़कियों की पहली पसंद बनते हैं ये फुटवियर, इस साल भी रहेंगे ट्रेंड में

# मलाइका अरोड़ा ने चुराई सारी लाइमलाइट, लुक ऐसा कि निगाहें हटाना मुश्किल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com