- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Tv Entertainment Bhabiji Ghar Par Hain Fame Akshay Patil Aka Pelu Rickshawala 157537
Bhabiji Ghar Par Hain : बिना डायलॉग बोले ही फेमस हुए 'पेलू रिक्शावाला', एक एपिसोड की लेते है इतनी फीस
By: Pinki Tue, 27 Oct 2020 10:20 AM
टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' के काफी दिवाने हैं। हाल ही में सीरियल ने 1400 एपिसोड पूरे किए हैं। सेट पर जश्न का माहौल भी देखने को मिला था। इस शो में काम करने वाला हर कैरेक्टर अपने आप में बेमिसाल है। हर कोई अपने रोल को निभाने के लिए पूरी मेहनत करता है जो स्क्रीन पर साफ नजर भी आती है। कर किरदार अपनी अलग स्टाइल के लिए लोकप्रिय है। इस शो में एक ऐसा किरदार भी है जो बिना बोले ही बहुत कुछ कह जाता है और दर्शकों को हंसा कर लोटपोट कर देता है। जी हां आपने बिल्कुल सही पकड़ें है। हम बात कर रहे मॉडर्न कॉलोनी के 'पेलू रिक्शावाला' की।
'पेलू रिक्शावाला' का असली नाम अक्षय पाटिल है। 'पेलू रिक्शावाले' को शो में आपने पर्ची निकालकर बात करते देखा है। वहीं उनका लुक भी काफी दिलचस्प है। हमेशा मफलर बांधे पेलू का दांत दिखाकर हंसने का अंदाज सबको हंसने पर पर मजबूर कर देता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'पेलू रिक्शावाला' उर्फ अक्षय पाटिल को एक एपिसोड के लिए कितनी फीस मिलती है।
कोईमोई डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार पेलू उर्फ अक्षय पाटिल को एक एपिसोड के 15000 रुपये के करीब मिलते हैं। हालांकि, उनकी फीस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है यानी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। आपको बता दें कि अक्षय पाटिल लंबे समय से इंडस्ट्री से जुड़े हैं। वह 'भाबीजी घर पर हैं' के अलावा कई और टीवी शो में काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े :
# 'भाबीजी घर पर है' में शॉकिंग ट्विस्ट, तिवारी-विभूती ने किया लिपलॉक, तस्वीर वायरल
# KBC में बिग बी ने पूछा- क्या करिएगा जीती धनराशि का? कंटेस्टेंट का ये जवाब सुन हुए हैरान