- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Tv Actress Pooja Banerjee Dancing On Sizzling Hot Dance Tip Tip Barsa Bani 52859
लाल साड़ी पहन 'टिप टिप बरसा पानी...' पर इस टीवी एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके, देखे वीडियो
By: Pinki Mon, 06 Aug 2018 10:43 PM
टीवी के पॉपुलर शो 'देवों के देव महादेव' में पार्वती का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का एक डांस विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में पूजा अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म 'मोहरा' के पॉपुलर डांस नंबर टिप टिप बरसा पानी... पर अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस दे रही हैं। रवीना टंडन की तरह पूजा बनर्जी इस गाने में कहर बरपा रही हैं। बता दें, पूजा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'कहानी हमारी महाभारत की (2008)' में राधा का किरदार निभाकर की थी। 2008-11 से बीच उन्होंने 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' में वृंदा का किरदार निभाया। उन्हें असली पॉपुलैरिटी 'देवों के देव- महादेव (2013-14)' में माता पार्वती का किरदार निभाकर मिली।
'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में कॉमेडी करती नजर आने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने पिछले साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कुणाल वर्मा के साथ सगाई की थी। पूजा और कुणाल वर्मा एकता कपूर के टीवी शो 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' में साथ नजर आ चुके हैं। 9 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद इनकी सगाई हुई।