- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment To Keep Fit Tejasvi Prakash Actress Of Tv Serial Peharedar Piya Ki Ride Cycle 12892
खुद को फिट रखने के लिए ऐसा करती है 'पहरेदार पिया की' की तेजस्वी प्रकाश
By: Pinki Tue, 29 Aug 2017 12:19 PM
टीवी धारावाहिक 'पहरेदार पिया की' अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश का रहना है कि उन्हें साइकिल चलाना पसंद है, क्योंकि यह उनके लिए स्वस्थ रखने और फिट रखने में मददगार है। तेजस्वी ने अपने बयान में कहा, "मैं व्यायाम नहीं करती, लेकिन मुझे साइकिल चलाना पसंद है। यह मुझे स्वस्थ और फिट रहने में मदद करता है। यह मेरी मांसपेशियों को टोन करता है और हृदयवाहिनी तंत्र को स्वस्थ रखकर सुचारु रूप से रक्त परिसंचरण में मदद करता है।"
उन्होंने कहा कि वह सुबह के समय साइकिल चलाने बाहर निकलती हैं। उस समय हवा ताजी और शुद्ध होती है, जो उन्हें कड़ी मेहनत करने के लिए ऊर्जावान बनाती है और यह उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखता है।
हाल ही में एक ताज़ा खबर के अनुसार टीवी का सबसे विवादित शो बन चुका 'पहरेदार पिया की' की शूटिंग रुक गई है। मेकर्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और इसी के मद्देनजर ये शूटिंग रोकी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 'पहरेदार पिया की' सीरियल को बंद कर सकती है। जब हिंदुस्तान टाइम्स ने सीरियल के एक्टर जितेन लालवानी से संपर्क किया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, 'अगर एपिसोड कल रात ऑन-एयर नहीं हुआ है तो ये खबर सच हो सकती है।'
9 साल और 18 साल की एक लड़की के बीच विवाह को दिखाते इस सीरियल की शुरू से ही आलोचना हो रही है। हाल ही में मेकर्स को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शो की कहानी पर सफाई देनी पड़ी थी।