आर्यन खान ड्रग्स केस: अनन्या पांडे के घर के बाद NCB ने शाहरुख खान के बंगले पर मारा छापा

By: Pinki Thu, 21 Oct 2021 1:42:58

आर्यन खान ड्रग्स केस: अनन्या पांडे के घर के बाद NCB ने  शाहरुख खान के बंगले पर मारा छापा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम गुरुवार को शाहरुख खान और अनन्या पांडे के घर पहुंची। NCB ने आज दोपहर 2 बजे अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया है। शाहरुख से पहले अनन्या के घर NCB की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। अनन्या का घर मुंबई के बांद्रा में है। मालूम हो कि अनन्या पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं।

बताया जा रहा है कि ड्रग्स मामले में एनसीबी घर की तलाशी ले रही है। शाहरुख घर पर ही मौजूद हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स चैट में आर्यन की बहन सुहाना खान (Suhana Khan) का नाम भी सामने आया है। इसलिए एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंची है।जहां पर तलाशी अभियान जारी है।

ncb,aryan khan,Shah Rukh Khan,drug case,ncb raid shah rukh khan hose ,आर्यन खान,शाहरुख खान

बुधवार को ड्रग्‍स केस में याचिका खारिज होने के बाद जेल में बंद आर्यन खान से मिलने उनके पिता और शाहरुख खान मुंबई की आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। पिता और पुत्र के बीच तकरीबन 18 मिनट तक मुलाकात चली। हालांकि, जेल प्रशासन नियम के मुताबिक, सिर्फ 10 मिनट की मुलाकात की बात मान रहा है।

ncb,aryan khan,Shah Rukh Khan,drug case,ncb raid shah rukh khan hose ,आर्यन खान,शाहरुख खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट्स भी NCB को मिली है। NCB के हाथ लगे आर्यन के कुछ चैट में वे इस एक्ट्रेस के साथ ड्रग को लेकर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। NCB ने इसे सबूत के रूप में अदालत के सामने पेश किया है। यह भी कहा जा रहा है कि यह एक्ट्रेस क्रूज पर मौजूद थीं और शुरू में NCB ने उन्हें जाने दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com