- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Monalisa In Black Bikini In Pool Photos Viral 127388
पूल में ब्लैक स्विमसूट और भीगे बालों में मोनालिसा का लुक वायरल, देखने वाले हुए दीवाने
By: Pinki Sat, 22 Feb 2020 12:14 PM
मोनालिसा (Monalisa) की गिनती भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की नामी एक्ट्रेसेज में की जाती है। पिछले काफी समय से मोनालिसा छोटे पर्दे के पॉपुलर सीरियल 'नजर' में चुड़ैल के रूप में दिखाई दे रही है। इसके साथ ही मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी अपनी फोटोज और वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की। इनमें वे एक पूल में स्विमसूट पहने बेहद हॉट पोज देते नजर आ रही है। इस ब्लैक स्विमसूट और भीगे बालों में मोनालिसा का लुक देखने लायक है। फैंस को भी उनका ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। ये पहली बार नहीं है जब मोनालिसा की कोई फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी है वे कई बार अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के लिए शेयर करती है। फैन्स भी मोनालिसा की तस्वीरों को पसंद करते है।
मोनालिसा ने दिखाई अपनी अदाएं, देख झूमने लगे निरहुआ, वीडियो ने लगाई आग
Bhojpuri Tadka : मोनालिसा के इस गाने ने यूट्यूब पर मचाया तहलका, देखे वीडियो
बात दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। साल 1982 में जन्मीं मोनालिसा अब तक वह 125 से भी ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मोनालिसा टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 10 में नजर आईं थीं। इस सीजन में मोनालिसा का नाम मनु पंजाबी से जुड़ा था। दोनों काफी वक्त साथ में बिताते थे। हालांकि शो के बाद मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर सबको चौंका दिया था। दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी।