- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Mandira Bedi Adopted Baby Girl Shared Photo 157522
48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी मंदिरा बेदी, घर आई नन्ही परी
By: Pinki Mon, 26 Oct 2020 7:55 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी 48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने एक बच्ची को गोद लिया है। जिसका नाम कपल ने तारा बेदी कौशल ने रखा है। मंदिरा बेदी ने फैंस के साथ फैमिली फोटो शेयर की है। तस्वीर में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आ रही हैं। मंदिरा ने बताया कि तारा उनकी फैमिली का हिस्सा 28 जुलाई 2020 को बनी थीं। सोशल मीडिया पर अब यह तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगी है।
तारा की जानकारी देते हुए मंदिरा ने अपने पोस्ट में लिखा कि वो खुले बाहों से और सच्चे प्यार से तारा का घर में स्वागत करती हैं। वहीं मंदिरा के पति ने अपनी पोस्ट में लखा- दशहरा के फेस्टिव मौके पर हम अपने घर की नई मेंबर तारा बेदी कौशल को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं। आखिरकार अब हमारा परिवार पूरा हो गया है। हम दो हमारे दो।
मंदिरा के इस पोस्ट के बाद से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कपल को सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। बता दें, मंदिरा के पति राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। दोनों ने फरवरी 1999 में शादी की थी। कपल का पहला बच्चा 2011 में हुआ था। उनके बेटे का नाम वीर है।
मंदिरा को पिछली बार प्रभास स्टारर फिल्म साहो, द ताशकंद फाइल्स और मीराबाई नॉट आउट जैसी मूवीज में देखा गया था। मंदिरा बेदी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं।